लोकडाउन के चलते नोखा की कृषि उपज मंडी समिति ने 15 अप्रेल से अनेक संशोधन करते हुए निर्णय लिया कि नोखा की अनाज मंडी में कुल 117 दुकानें क्रियाशील है जिसमें सोमवार,बुधवार, शुक्रवार को 61दुकानें खुलेगी व मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को शेष 56दुकानें खुलेगी।मंडी समिति का गेट सुबह6बजे से 10 बजे तक खुला रहेगा।इस तय समय के अंदर ही वाहन माल लेकर प्रवेश करने के पश्चात माल खाली कर बाहर आ सकेंगे।एक दिन में केवल 240 वाहन ही भीतर प्रवेश कर सकेंगे।मंडी सचिव ने बताया कि एक दुकानदार4किसानों का ही माल उतार सकेगा यानि1दुकान के आगे 4 वाहन ही खड़े हो सकेंगे।वाहन खाली होने के पश्चात प्रतिष्ठान के पास पार्क नहीं कर सकेंगे।कृषि जिंसों की बोली 11 बजे से प्रारंभ की जायेगी।11बजे से ही नेफेड द्वारा सरसों की खरीद शुरू होगी।कृषि जिंसों के ऑक्शन के पश्चात दुकानदार को 6 बजे तक माल प्लेटफार्म से उठाना होगा।बोली के समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा।मंडी परिसर में बीड़ी,गुटका पानमसाला पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।मंडी परिसर में कोई व्यक्ति थूकते हुए पाया जाने पर कार्यवाही की जायेगी।मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना आवश्यक होगा।प्रत्येक दुकानदार को सेनेटराइजर,साबुन पानी की समुचित उपलब्धता रखनी आवश्यक होगी।कोई भी व्यापारी उक्त
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020
गंगापुर सिटी - नादौती सड़क पर जिले कि सीमा सील कर रखी है वहीं कोरोना यौद्धा के महानायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी जिले कि सीमा पर पहुच
गंगापुर सिटी - नादौती सड़क पर जिले कि सीमा सील कर रखी है वहीं कोरोना यौद्धा के महानायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी जिले कि सीमा पर पहुच कर सीमा पर तैनात कोरोना यौद्धा हैमन्द सिंह चौधरी, मौहम्मद अतहर सदर थाना गंगापुर सिटी, आर एसी के जवान हाकिम दिन, शिवचरण हेडकास्टेबल, कम्पाउन्डर मौहम्मद फिरोज एवं राकेश कम्पाउन्डर, अमजद खान व मदन लाल जी किशन लाल अध्यापक सभी को दिशा निर्देश दिए और कहा कि सड़क पर बैरिग गांव के सरपंच से कहकर सड़क पर नाके कि व्यवस्था कराये अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी से धुप में खड़े होकर निभा रहे हैं और जो भी वाहन गुजर रहे हैं उनको रोककर भी लोगों को समझा रहे हैं और घरों से बाहर नहीं निकलने कि चेतावनी दे रहे हैं
सूरतगढ लोग डाउन के चलते रेलवे के पास सुभाष चौक पर एक होटल खुला
सूरतगढ
लोग डाउन के चलते रेलवे के पास सुभाष चौक पर एक होटल खुला,
लोग डाउन के चलते होटल मॉल सभी बंद है,
लेकिन सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सुभाष चौक पर शेरा वैष्णो होटल के नाम से होटल खुला है,
लोगों ने बताया कि लोग डाउन से पहले यहां बैठते थे पुलिस वाले,
बैठक होने की वजह से यह होटल उनकी दया से खुला है,
पूरा बाजार बंद लेकिन इस होटल मालिक ने शटर खोलकर यह किस को दिखाना चाहता है कि मेरा होटल खुला है,
बाजार में एक भी ग्राहक नहीं है फिर भी होटल मालिक होटल का शटर खोल कर बैठा है,
क्या इस पर लोक डाउन का कोई असर नहीं है,
क्या यह प्रशासन को भी नजर नहीं आ रहा है,
गोविंद भार्गव पत्रकार की रिपोर्ट
लोग डाउन के चलते रेलवे के पास सुभाष चौक पर एक होटल खुला,
लोग डाउन के चलते होटल मॉल सभी बंद है,
लेकिन सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सुभाष चौक पर शेरा वैष्णो होटल के नाम से होटल खुला है,
लोगों ने बताया कि लोग डाउन से पहले यहां बैठते थे पुलिस वाले,
बैठक होने की वजह से यह होटल उनकी दया से खुला है,
पूरा बाजार बंद लेकिन इस होटल मालिक ने शटर खोलकर यह किस को दिखाना चाहता है कि मेरा होटल खुला है,
बाजार में एक भी ग्राहक नहीं है फिर भी होटल मालिक होटल का शटर खोल कर बैठा है,
क्या इस पर लोक डाउन का कोई असर नहीं है,
क्या यह प्रशासन को भी नजर नहीं आ रहा है,
गोविंद भार्गव पत्रकार की रिपोर्ट
हनुमानगढ़ । कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह-शाम दी गई छूट समय सीमा को बढाया।
हनुमानगढ़ । कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह-शाम दी गई छूट समय सीमा को बढाया।
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आपकों बता दे कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह शाम दिए गए समय में समय सीमा को बढ़ाते हुए सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक दूध, राशन, फल, सब्जी, गैस इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। इससे पहले सुबह-शाम दो-दो घंटे की छूट दी गई थी और सुबह केवल दूध और अखबार बांटने की छूट थी। जिसे अब बढ़ाते हुए सुबह-शाम दोनों वक्त दूध के साथ साथ फल, सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। फल, सब्जी के लिए पांच पिकअप गाड़ियां तीन-तीन वार्डों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जिन घरों में मवैशी है वहां से दूध लेने के लिए भी डेयरी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों को कैश पेमेंट कर दूध खरीद करें। बैठक में कर्फ्यूग्रस्त इलाके में हरे चारे की 4 गाड़ियों को भेजने के लिए भी अनुमति देने पर निर्णय हुआ। साथ ही कर्फ्यूग्रस्त इलाके के प्राइवेट हॉस्पिटल भी खुल सकेंगे। आटा चक्की को भी सुबह शाम छूट वाले समय में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को भी कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जाने की छूट दी गई है। उनके लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मीडिया कर्मियों के लिए संस्थान द्वारा जारी पास ही मान्य होगा। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए नगर परिषद हनुमानगढ़ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके नंबर हैं- 01552- 223930, इस नंबर पर कोई भी फोन कर सकता है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आपकों बता दे कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह शाम दिए गए समय में समय सीमा को बढ़ाते हुए सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक दूध, राशन, फल, सब्जी, गैस इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। इससे पहले सुबह-शाम दो-दो घंटे की छूट दी गई थी और सुबह केवल दूध और अखबार बांटने की छूट थी। जिसे अब बढ़ाते हुए सुबह-शाम दोनों वक्त दूध के साथ साथ फल, सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। फल, सब्जी के लिए पांच पिकअप गाड़ियां तीन-तीन वार्डों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जिन घरों में मवैशी है वहां से दूध लेने के लिए भी डेयरी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों को कैश पेमेंट कर दूध खरीद करें। बैठक में कर्फ्यूग्रस्त इलाके में हरे चारे की 4 गाड़ियों को भेजने के लिए भी अनुमति देने पर निर्णय हुआ। साथ ही कर्फ्यूग्रस्त इलाके के प्राइवेट हॉस्पिटल भी खुल सकेंगे। आटा चक्की को भी सुबह शाम छूट वाले समय में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को भी कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जाने की छूट दी गई है। उनके लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मीडिया कर्मियों के लिए संस्थान द्वारा जारी पास ही मान्य होगा। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए नगर परिषद हनुमानगढ़ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके नंबर हैं- 01552- 223930, इस नंबर पर कोई भी फोन कर सकता है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बीकानेर(राज.) बिजली संबधी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत अनशन पर बैठ गए
बीकानेर(राज.)
बिजली संबधी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत अनशन पर बैठ गए। हालांकि कुछ ही देर बाद ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गहलोत को फोन पर आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया।
यह थी मांगे
– बीकेईएसइएल कंपनी की घर-घर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने वाले वैन को स्थगित किया जाए
– जिन घरों में 200 यूनिट का बिजली बिल आ रहा है उन घरों-परिवारों का दो माह का बिल माफ किया जाए
– एवरेज बिल के अनुसार कोई ज्यादा बिल भरता है तो उसके अगले महीनों के बिल की राशि कम की जाए और यदि कोई बिल की राशि कम भरता है उससे अगले महीने के बिल में राशि को जोड़ा जाए।
– स्थाई बिजली बिल शुल्क माफ किया जाए
बीकानेर से सुरेश जैन
बिजली संबधी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत अनशन पर बैठ गए। हालांकि कुछ ही देर बाद ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गहलोत को फोन पर आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया।
यह थी मांगे
– बीकेईएसइएल कंपनी की घर-घर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने वाले वैन को स्थगित किया जाए
– जिन घरों में 200 यूनिट का बिजली बिल आ रहा है उन घरों-परिवारों का दो माह का बिल माफ किया जाए
– एवरेज बिल के अनुसार कोई ज्यादा बिल भरता है तो उसके अगले महीनों के बिल की राशि कम की जाए और यदि कोई बिल की राशि कम भरता है उससे अगले महीने के बिल में राशि को जोड़ा जाए।
– स्थाई बिजली बिल शुल्क माफ किया जाए
बीकानेर से सुरेश जैन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल का अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल का अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट की मात्रा से जिले के खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं को बुधवार से घर घर जाकर निःशुल्क वितरित करना प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी सुरेश दत्त पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति निःशुल्क 5 किलोग्राम गेहूं उपभोक्ता की पहचान सत्यापित होने पर उनके घर पर जाकर वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर दिनेशचन्द जैन के निर्देशानुसार पाली जिले के राशन डीलरों द्वारा बुधवार से दिए जाने वाले राशन सामग्री के लिए राशन डीलरों को निर्देश किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में बीपीएल, अन्त्योदय, स्टेट बीपीएल, खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाली राशन सामग्री का वितरण डोर टू डोर जाकर किया जाए। इसके अनुरूप जिले में राशन डीलरों द्वारा गेहूं का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए राशन डीलरों को स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत द्वारा वाहन उपलब्ध करवाकर राशन डीलर एवं उनके सहायक के साथ डोर टू डोर गेहूं का वितरण हो रहा है। जिसमंे सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी की पालना भी की जा रही है। इससे पूर्व अप्रैल माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के हिसाब से निःशुल्क वितरित किया जा चुका है।
जैन बताया कि सभी अतिआवश्यक कार्य हो तो ही घर से बहार निकले । लॉक डाउन की पालना करे।
जिला रसद अधिकारी सुरेश दत्त पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति निःशुल्क 5 किलोग्राम गेहूं उपभोक्ता की पहचान सत्यापित होने पर उनके घर पर जाकर वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर दिनेशचन्द जैन के निर्देशानुसार पाली जिले के राशन डीलरों द्वारा बुधवार से दिए जाने वाले राशन सामग्री के लिए राशन डीलरों को निर्देश किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में बीपीएल, अन्त्योदय, स्टेट बीपीएल, खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाली राशन सामग्री का वितरण डोर टू डोर जाकर किया जाए। इसके अनुरूप जिले में राशन डीलरों द्वारा गेहूं का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए राशन डीलरों को स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत द्वारा वाहन उपलब्ध करवाकर राशन डीलर एवं उनके सहायक के साथ डोर टू डोर गेहूं का वितरण हो रहा है। जिसमंे सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी की पालना भी की जा रही है। इससे पूर्व अप्रैल माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के हिसाब से निःशुल्क वितरित किया जा चुका है।
जैन बताया कि सभी अतिआवश्यक कार्य हो तो ही घर से बहार निकले । लॉक डाउन की पालना करे।
कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारी टाउन में टिब्बी रोड़ होते हुए एसआरएस स्कूल, भद्रकाली रोड़, रूपनगर होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों को आवश्यक सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। इसको लेकर जिन अधिकारियों को जो कार्य दे रखा है वे उसे पूरी तन्मयता से पूरा करें। जिन अधिकारियों और अन्य सेवाओं को लेकर जो भी फोन नंबर जारी किए गए हैं। उनमें जो भी फोन आए उसे रिसीव कर समस्याएं सुनें और उनका जल्द से जल्द निराकरण करें। जिला कलक्टर और एसपी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके की सीमाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर राजस्व अपील अधिकारी आशाराम डूडी ने बताया कि प्रतिदिन कर्फ्यूग्रस्त इलाके में व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जा रही है। सब्जी इत्यादि के रेहड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार राशन, दवा, गैस , दूध इत्यादि को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। निराश्रित पशुओं के लिए नगर परिषद ने हरे चारे की व्यवस्था की हुई है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को फूड पैेेकेट भी नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिदिन करीब 1200 लोगों का खाना बनाया जा रहा है। इसमें कर्फ्यूग्रस्त इलाके में भी बंटवाया जा रहा है। साथ ही रसद विभाग भी ड्राई फूड पैकेट्स बांट रहा है। ड्राई फूड पैकेट्स भौतिक सत्यापन के बाद ही दिया जा रहा है। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जायजा लेने के दौरान उनके साथ एडीएम अशोक असीजा, एसडीएम कपिल यादव, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार समेत अन्य अधिकारी साथ थे।
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारी टाउन में टिब्बी रोड़ होते हुए एसआरएस स्कूल, भद्रकाली रोड़, रूपनगर होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों को आवश्यक सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। इसको लेकर जिन अधिकारियों को जो कार्य दे रखा है वे उसे पूरी तन्मयता से पूरा करें। जिन अधिकारियों और अन्य सेवाओं को लेकर जो भी फोन नंबर जारी किए गए हैं। उनमें जो भी फोन आए उसे रिसीव कर समस्याएं सुनें और उनका जल्द से जल्द निराकरण करें। जिला कलक्टर और एसपी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके की सीमाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर राजस्व अपील अधिकारी आशाराम डूडी ने बताया कि प्रतिदिन कर्फ्यूग्रस्त इलाके में व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जा रही है। सब्जी इत्यादि के रेहड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार राशन, दवा, गैस , दूध इत्यादि को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। निराश्रित पशुओं के लिए नगर परिषद ने हरे चारे की व्यवस्था की हुई है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को फूड पैेेकेट भी नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिदिन करीब 1200 लोगों का खाना बनाया जा रहा है। इसमें कर्फ्यूग्रस्त इलाके में भी बंटवाया जा रहा है। साथ ही रसद विभाग भी ड्राई फूड पैकेट्स बांट रहा है। ड्राई फूड पैकेट्स भौतिक सत्यापन के बाद ही दिया जा रहा है। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जायजा लेने के दौरान उनके साथ एडीएम अशोक असीजा, एसडीएम कपिल यादव, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार समेत अन्य अधिकारी साथ थे।
गंगापुर सिटी शिक्षक द्वारा प्रशासन को झूठ बोलना पड़ा भारी
शिक्षक द्वारा प्रशासन को झूठ बोलना पड़ा भारी
मामला महानंदपुर डोडा में एक शिक्षक जिसका नाम नाम अतीकुर्रहमान व्याख्याता उर्दू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महानंदपुर डोडा का है। जहां शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन यह शिक्षक जरूरत से ज्यादा समझदार निकला और शिक्षक द्वारा कहा गया था कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से मैं जयपुर रामगंज में स्थित हूं, जोकि जयपुर का एक हॉटस्पॉट बना हुआ है और इस वजह से मैं ड्यूटी पर नहीं आ सकता। जब शिक्षक ड्यूटी पर नहीं आया और 8 दिन बाद जब शिक्षक से वापस से संपर्क किया गया कि आप की ड्यूटी लगाई गई है, तब शिक्षक ने कहा कि मैं गंगापुर में ही मौजूद हूँ और शिक्षक ने महानंदपुर डोडा जाकर ड्यूटी जॉइन कर ली। क्या इस तरह एक शिक्षक को झूठ बोलना शोभा देता है, एक शिक्षक होने के नाते जोकि बच्चों को शिक्षा देखकर उनके भविष्य को बनाते हैं क्या इस समय जब पूरा देश विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है, और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि शिक्षक द्वारा झूठ बोलना पूर्णतया अनुचित है और इससे साफ जाहिर होता है कि इस शिक्षक ने अपनी दूषित और विकृत मानसिकता ने अपना परिचय दिया है।
जब गंगापुर सिटी प्रशासन को इस बात का पता लगा कि शिक्षक द्वारा झूठ बोला गया है तो गंगापुर सिटी प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षक को प्रशासन के द्वारा गंगापुर सिटी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा गया और शिक्षक को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया है और जब इस तरह की कार्यवाही की गई तो शिक्षक द्वारा बार-बार कहां जा रहा है कि मैंने झूठ बोला था, अपनी ड्यूटी से बचने के लिए कई बार कई अधिकारियों को सफाई भी देने के बावजूद प्रशासन सतर्कता पर है और प्रशासन के द्वारा उसकी कोई बात नहीं मानी गई और झूठ बोलने की सजा कुछ इस तरह शिक्षक को मिली। शिक्षक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखित में दिया हुआ है कि मैं जयपुर गया ही नहीं गंगापुर में रहकर मैंने झूठ बोला था
मामला महानंदपुर डोडा में एक शिक्षक जिसका नाम नाम अतीकुर्रहमान व्याख्याता उर्दू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महानंदपुर डोडा का है। जहां शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन यह शिक्षक जरूरत से ज्यादा समझदार निकला और शिक्षक द्वारा कहा गया था कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से मैं जयपुर रामगंज में स्थित हूं, जोकि जयपुर का एक हॉटस्पॉट बना हुआ है और इस वजह से मैं ड्यूटी पर नहीं आ सकता। जब शिक्षक ड्यूटी पर नहीं आया और 8 दिन बाद जब शिक्षक से वापस से संपर्क किया गया कि आप की ड्यूटी लगाई गई है, तब शिक्षक ने कहा कि मैं गंगापुर में ही मौजूद हूँ और शिक्षक ने महानंदपुर डोडा जाकर ड्यूटी जॉइन कर ली। क्या इस तरह एक शिक्षक को झूठ बोलना शोभा देता है, एक शिक्षक होने के नाते जोकि बच्चों को शिक्षा देखकर उनके भविष्य को बनाते हैं क्या इस समय जब पूरा देश विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है, और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि शिक्षक द्वारा झूठ बोलना पूर्णतया अनुचित है और इससे साफ जाहिर होता है कि इस शिक्षक ने अपनी दूषित और विकृत मानसिकता ने अपना परिचय दिया है।
जब गंगापुर सिटी प्रशासन को इस बात का पता लगा कि शिक्षक द्वारा झूठ बोला गया है तो गंगापुर सिटी प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षक को प्रशासन के द्वारा गंगापुर सिटी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा गया और शिक्षक को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया है और जब इस तरह की कार्यवाही की गई तो शिक्षक द्वारा बार-बार कहां जा रहा है कि मैंने झूठ बोला था, अपनी ड्यूटी से बचने के लिए कई बार कई अधिकारियों को सफाई भी देने के बावजूद प्रशासन सतर्कता पर है और प्रशासन के द्वारा उसकी कोई बात नहीं मानी गई और झूठ बोलने की सजा कुछ इस तरह शिक्षक को मिली। शिक्षक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखित में दिया हुआ है कि मैं जयपुर गया ही नहीं गंगापुर में रहकर मैंने झूठ बोला था
सवाई माधोपुर जिले में कोरोना ने दी दस्तक
सवाई माधोपुर जिले में कोरोना ने दी दस्तक अब तक एक भी नही था पोजिटिव अब 5 केस मिले पोजिटिव
जिले में अब तक हुए 5 कोरोना पोजेटिव गंगापुरसिटी बामनवास में एक और कोरोना पॉजिटिव मिले
गंगापुर सिटी से विजेंद्र योगी, वर्धमान नगर व इरफान सालोदा क्षेत्र के निवासी हैं ये 2 निकले पोजिटिव
बामनवास से जगदीश शर्मा, सुकार और राकेश बैरबा गढ़ी सुमेल निवासी है ये 2 निकले पोजिटिव
सवाई माधोपुर जिले कि सभी सीमायें और ज्यादा कि जायेगी सिल अब तक मेडिकल को थी छूट अब वह भी बन्द
जिले में अब तक हुए 5 कोरोना पोजेटिव गंगापुरसिटी बामनवास में एक और कोरोना पॉजिटिव मिले
गंगापुर सिटी से विजेंद्र योगी, वर्धमान नगर व इरफान सालोदा क्षेत्र के निवासी हैं ये 2 निकले पोजिटिव
बामनवास से जगदीश शर्मा, सुकार और राकेश बैरबा गढ़ी सुमेल निवासी है ये 2 निकले पोजिटिव
सवाई माधोपुर जिले कि सभी सीमायें और ज्यादा कि जायेगी सिल अब तक मेडिकल को थी छूट अब वह भी बन्द
जनता की सेवा में मुस्तैद कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भामाशाह माली ने किया हैंड सैनिटाइजर वितरण
जनता की सेवा में मुस्तैद कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भामाशाह माली ने किया हैंड सैनिटाइजर वितरण
समदड़ी लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय लोगों के लिए विभिन्न तरह के भामाशाह आगे आ रहे हैं, कई जगहों पर खाद्य सामग्री तो कई भामाशाह संक्रमण को खत्म करने के लिए ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं ,ऐसे में सीमाएं सील होने के बाद प्रशासनिक कर्मचारी अध्यापक नर्सिंग स्टाफ पुलिस विभाग के अनेकों कर्मचारी आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जो कड़ी धूप में जनता की सेवा में तत्पर कर्मचारियों का स्वास्थ्य की चिंता करते हुए समदड़ी कस्बे के भामाशाह केराराम माली महेश नगर ने सभी सीमाओं पर पहुंचकर तैनात मेडिकल स्टाफ पुलिस विभाग के कर्मचारी अध्यापक से मिलकर उनकी कुशलशेप जानी और बचाव ही उपचार को लेकर सभी कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर वितरण किए वही कर्मचारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों जिले की सीमाएं पार करके आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है ,और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है ,लेकिन उनके लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी जिसकी व्यवस्था भामाशाह केराराम माली ने की तो उन्हें धन्यवाद दिया, उसी के साथ उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम के स्टाफ के पास थर्मल स्क्रीनिंग करने की कोई सुविधा नहीं है ,जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अगर संक्रमित हैं या उसका तापमान का पता करना हो तो संसाधन नहीं होने के कारण हर वक्त कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है ,जानकारी के लिए आपको बता दें कि समदड़ी क्षेत्र के चार जिलों की सीमाएं लगती है जिसमें जोधपुर जिला रेड जोन में तब्दील हो गया है ,पास की सीमा में जालौर पाली और बाड़मेर लग रहा है वहां से काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग इधर से उधर पैदल पलायन कर रहे हैं, अगर इन कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा दे दी जाए तो काफी हद तक सुविधा मिल जाएगी इसके साथ ही इनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा सकता है।
समदड़ी लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय लोगों के लिए विभिन्न तरह के भामाशाह आगे आ रहे हैं, कई जगहों पर खाद्य सामग्री तो कई भामाशाह संक्रमण को खत्म करने के लिए ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं ,ऐसे में सीमाएं सील होने के बाद प्रशासनिक कर्मचारी अध्यापक नर्सिंग स्टाफ पुलिस विभाग के अनेकों कर्मचारी आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जो कड़ी धूप में जनता की सेवा में तत्पर कर्मचारियों का स्वास्थ्य की चिंता करते हुए समदड़ी कस्बे के भामाशाह केराराम माली महेश नगर ने सभी सीमाओं पर पहुंचकर तैनात मेडिकल स्टाफ पुलिस विभाग के कर्मचारी अध्यापक से मिलकर उनकी कुशलशेप जानी और बचाव ही उपचार को लेकर सभी कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर वितरण किए वही कर्मचारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों जिले की सीमाएं पार करके आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है ,और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है ,लेकिन उनके लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी जिसकी व्यवस्था भामाशाह केराराम माली ने की तो उन्हें धन्यवाद दिया, उसी के साथ उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम के स्टाफ के पास थर्मल स्क्रीनिंग करने की कोई सुविधा नहीं है ,जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अगर संक्रमित हैं या उसका तापमान का पता करना हो तो संसाधन नहीं होने के कारण हर वक्त कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है ,जानकारी के लिए आपको बता दें कि समदड़ी क्षेत्र के चार जिलों की सीमाएं लगती है जिसमें जोधपुर जिला रेड जोन में तब्दील हो गया है ,पास की सीमा में जालौर पाली और बाड़मेर लग रहा है वहां से काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग इधर से उधर पैदल पलायन कर रहे हैं, अगर इन कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा दे दी जाए तो काफी हद तक सुविधा मिल जाएगी इसके साथ ही इनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा सकता है।
गंगापुर सिटी। नहर रोड पर
गंगापुर सिटी। नहर रोड पर
कोरोना संकट की घड़ी में मुस्तैदी के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सफाई कर्मी जुटे हुए हैं।आज जब सफाईकर्मी लखन एवं अनिता नहर रोड़ पर आए तब कॉलोनीवासियों ने गुलाब के फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। उपस्थित कॉलोनी वासियों ने कर्मचारियों को थैंक्यू बोला और कहा आप सभी योद्धाओं पर हम सबको नहर रोड़ वासियों को गर्व है। सभी ने भारत माता की जय के नारे लगवाकर सफाई कर्मी योद्धाओं का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रेमचंद गुप्ता तलावड़ा वाले, राधामोहन पीलोदा वाले, अनिल बंसल, सुभाष गोयल धोधूपुरा वाले, ञिलोक चंद अग्रवाल, विजय गोयल वगैहरा मौजूद थे।
कोरोना संकट की घड़ी में मुस्तैदी के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सफाई कर्मी जुटे हुए हैं।आज जब सफाईकर्मी लखन एवं अनिता नहर रोड़ पर आए तब कॉलोनीवासियों ने गुलाब के फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। उपस्थित कॉलोनी वासियों ने कर्मचारियों को थैंक्यू बोला और कहा आप सभी योद्धाओं पर हम सबको नहर रोड़ वासियों को गर्व है। सभी ने भारत माता की जय के नारे लगवाकर सफाई कर्मी योद्धाओं का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रेमचंद गुप्ता तलावड़ा वाले, राधामोहन पीलोदा वाले, अनिल बंसल, सुभाष गोयल धोधूपुरा वाले, ञिलोक चंद अग्रवाल, विजय गोयल वगैहरा मौजूद थे।
आंगनबाडी कार्मिकों द्वारा सोशल डिस्टिंग की पालना करवायी गई
आंगनबाडी कार्मिकों द्वारा सोशल डिस्टिंग की पालना करवायी गई
करौली 21 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक बैंकों एवं सर्वे एवं गृह सम्पर्क के दौरान लोगों को समझाया एवं मास्क का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करौली श्रीमती राजेश्वरी मित्तल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु आंगनबाडी कार्मिको द्वारा सार्वजनिक बैंको में आमजन की भीड को नियंत्रित करने एवं आमजन में संक्रमण को रोकने हेतु सामाजिक दूरी बनाये हेतु जागरूकता के साथ साथ कोरोना बायरस से बचने हेतु मूंह पर मास्क एवं घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगनी द्वारा गृह सम्पर्क कर सर्वे कार्य किया जा रहा है। वार्ड नं0 19 में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण गृह सम्पर्क के दौरान करते हुए लो
करौली 21 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक बैंकों एवं सर्वे एवं गृह सम्पर्क के दौरान लोगों को समझाया एवं मास्क का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करौली श्रीमती राजेश्वरी मित्तल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु आंगनबाडी कार्मिको द्वारा सार्वजनिक बैंको में आमजन की भीड को नियंत्रित करने एवं आमजन में संक्रमण को रोकने हेतु सामाजिक दूरी बनाये हेतु जागरूकता के साथ साथ कोरोना बायरस से बचने हेतु मूंह पर मास्क एवं घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगनी द्वारा गृह सम्पर्क कर सर्वे कार्य किया जा रहा है। वार्ड नं0 19 में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण गृह सम्पर्क के दौरान करते हुए लो
लोक सेवा दिवस (21 अप्रैल)
लोक सेवा दिवस (21 अप्रैल)
स्नातक करने के पश्चात 2003-04 में मैंने जयपुर के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी प्रशिक्षण संस्थान में कुछ माह प्रशिक्षण प्राप्त किया और आगे भी मैं उनके साथ कार्य करने का इच्छुक था। मैंने पिताजी और कुछ अन्य स्वजनों के साथ इस संदर्भ में चर्चा की परंतु उनका मानना था कि मुझे सरकारी नौकरी का प्रयास करना चाहिए। फिर 2005 में मेरा चयन तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर हो गया और मैंने अपने ही गांव झोडिन्दा- भोजपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से अपने कैरियर की शुरुआत की। आगे चलकर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (संयुक्त) प्रतियोगिता परीक्षा, 2007 के माध्यम से राजस्थान पुलिस सेवा के लिए चुना गया और 2010 से वर्तमान सेवा ( राजस्थान पुलिस सेवा ) में हूँ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के पद पर सेवाएं दे रहा हूँ।
मैं लोक प्रशासन विषय का विद्यार्थी रहा हूँ। सैद्धांतिक अध्ययन के दौरान लोक व निजी प्रशासन में अंतर पढ़ा है, लोक प्रशासन का महत्व पढ़ा है । परंतु उस महत्व को आज कोरोना जैसे वैश्विक संकट के समय के समय अपनी आंखों से देख और महसूस कर पा रहा हूँ। प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग मुख्य रूप से कोरोना महामारी से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं और अन्य सेवाएं भी साथ दे रही हैं। न केवल कोरोना बल्कि लाॅकडाउन के दौरान जनता को होने वाली अन्य समस्याओं का भी लगातार समाधान के प्रयास भी लगातार करने होते है। आज संकट के समय जिस समर्पण के साथ सब साथी अधिकारी अधिकारी कार्य कर रहे हैं, उसे देखकर आज एक लोक सेवक होने पर गर्व और संतुष्टि की अनुभूति होती है।
दुआ कीजिए कि हम और बेहतर कार्य कर सकें
दुआ कीजिए कि हम और बेहतर कार्य कर सकें
मास्क नहीं पहना तो हो सकती है एक साल की जेल
सवाई माधोपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया जा चुका है। जिसके मध्यनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सभी व्यक्तियों के लिये सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य है, आदेश की अवहेलना करने पर दोषी व्यक्ति को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत एक साल तक की जेल अथवा जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने तत्काल प्रभाव से आदेशित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर जिले की राजस्व सीमा में निवासरत समस्त व्यक्तियों के लिये सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश की अवहेलना करेगा तो दोषी व्यक्ति को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत एक साल तक की जेल अथवा जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जायेगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, आयुक्त नगर परिषद एवं सचिव कृषि उपज मंडी सवाई माधोपुर आदि को आदेश पालना कराने के लिए निर्देश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सभी व्यक्तियों के लिये सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य है, आदेश की अवहेलना करने पर दोषी व्यक्ति को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत एक साल तक की जेल अथवा जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने तत्काल प्रभाव से आदेशित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर जिले की राजस्व सीमा में निवासरत समस्त व्यक्तियों के लिये सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश की अवहेलना करेगा तो दोषी व्यक्ति को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत एक साल तक की जेल अथवा जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जायेगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, आयुक्त नगर परिषद एवं सचिव कृषि उपज मंडी सवाई माधोपुर आदि को आदेश पालना कराने के लिए निर्देश दिए है।
आज गंगापुर शहर जब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया
आज गंगापुर शहर जब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया तब मैंने देखा कि एक गाय रो रही थी उसकी आंखों से आंसु निकल रहे हैं मेरा मन भर आया मैं समझ गया कि एक मां अपने बच्चों को सकंट में देखकर चुप कैसे रह सकती है मैंने उसकी भावनाओं को समझने का प्रयास किया और अपने घर व आसपास से कुछ रोटीयो लेकर खिलाई पानी पिलाया ।
साथियों अपने और अपने परिवार के साथ साथ अपने आसपास घुम रहे बैजुवान जानवरों का ध्यान रखें
साथियों अपने और अपने परिवार के साथ साथ अपने आसपास घुम रहे बैजुवान जानवरों का ध्यान रखें
करौली महाराजा पूज्य श्री कृष्ण चन्द्र पाल साहब द्वारा आज कोरोना से जूझ रहे प्रदेश की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100000/=अक्षरे ग्यारह लाख रुपये का चैक भेंट किया गया है ।
करौली महाराजा पूज्य श्री कृष्ण चन्द्र पाल साहब द्वारा आज कोरोना से जूझ रहे प्रदेश की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100000/=अक्षरे ग्यारह लाख रुपये का चैक भेंट किया गया है ।
इसके पूर्व पूज्य श्री दरबार साहब माननीय जिला कलक्टर करौली को 1100000/=ग्यारह लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में भी 2100000/=इक्कीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं तथा पूज्य श्री ने आवश्यकता होने पर सरकार एवं जनता के साथ सदा ही रहकर प्रसन्नता पूर्वक सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है ।
अब तक इस आपदा से जूझते हुए लोगों के सहयोगार्थ पूज्य श्री दरबार साहब कुल 4300000/= तैतालीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं
इसके पूर्व पूज्य श्री दरबार साहब माननीय जिला कलक्टर करौली को 1100000/=ग्यारह लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में भी 2100000/=इक्कीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं तथा पूज्य श्री ने आवश्यकता होने पर सरकार एवं जनता के साथ सदा ही रहकर प्रसन्नता पूर्वक सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है ।
अब तक इस आपदा से जूझते हुए लोगों के सहयोगार्थ पूज्य श्री दरबार साहब कुल 4300000/= तैतालीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं
मोबाइल एप ई -बाजार कोविड 19 शुरू
मोबाइल एप ई -बाजार कोविड 19 शुरू
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने व लॉकडाउन की स्थिती में राशन सामग्री घर पर ही मिले,इसके लिये दुकान से राशन की होम डिलेवरी के लिये सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग के द्वारा मोबाइल एप ई -बाजार कोविड 19 शुरू कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इससे जिले के लोगों को अपने आस-पास की दुकानों से राशन सामग्री की होम डिलीवरी आवश्यक सामग्री घर पर ही प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बताया नागरिकों के लिये अपने मोबाइल नंबर से एप पंजीकरण करना होगा,इस पर नजदीकी किराना स्टोर्स की उपलब्धता एवं ऑनलाइन आर्डर,कैश ऑन डिलीवरी तथा ऑर्डर ट्रेकिंग की सुविधा हो सकेगी,इसकी डिलीवरी का कोई चार्ज देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग के लिये दुकानदार को एसएसओ आईडी बनाकर स्वंय को इस एप पर रजिस्टर करना होगा। सिटीजन इस एप पर मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी क माध्यम से रजिस्टर कर सकता है,इसी प्रकार थोक विक्रेता इस एप पर आईडी से स्वंय को रजिस्टर कर खुदरा दुकानदारों को आवश्यक सामग्री भी की विक्रय कर सकता है। उन्हांेने बताया कि इससे आम आदमी को आवश्यक सामग्री घर पर ही प्राप्त करने के लिये इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसमंें किराना स्टोर व रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति कि लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जाएगी, जिससे स्टोर संचालक अपने आस-पास एवं आमजन को सामग्री की आपूर्ति कर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में ई- बाजार कोविड 19 के लिये शहर व ग्रामीण में दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया चुका है। इसके अलावा इच्छुक दुकानदार इस एप में एसएसओ आईडी के द्वारा स्वंय भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने व लॉकडाउन की स्थिती में राशन सामग्री घर पर ही मिले,इसके लिये दुकान से राशन की होम डिलेवरी के लिये सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग के द्वारा मोबाइल एप ई -बाजार कोविड 19 शुरू कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इससे जिले के लोगों को अपने आस-पास की दुकानों से राशन सामग्री की होम डिलीवरी आवश्यक सामग्री घर पर ही प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बताया नागरिकों के लिये अपने मोबाइल नंबर से एप पंजीकरण करना होगा,इस पर नजदीकी किराना स्टोर्स की उपलब्धता एवं ऑनलाइन आर्डर,कैश ऑन डिलीवरी तथा ऑर्डर ट्रेकिंग की सुविधा हो सकेगी,इसकी डिलीवरी का कोई चार्ज देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग के लिये दुकानदार को एसएसओ आईडी बनाकर स्वंय को इस एप पर रजिस्टर करना होगा। सिटीजन इस एप पर मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी क माध्यम से रजिस्टर कर सकता है,इसी प्रकार थोक विक्रेता इस एप पर आईडी से स्वंय को रजिस्टर कर खुदरा दुकानदारों को आवश्यक सामग्री भी की विक्रय कर सकता है। उन्हांेने बताया कि इससे आम आदमी को आवश्यक सामग्री घर पर ही प्राप्त करने के लिये इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसमंें किराना स्टोर व रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति कि लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जाएगी, जिससे स्टोर संचालक अपने आस-पास एवं आमजन को सामग्री की आपूर्ति कर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में ई- बाजार कोविड 19 के लिये शहर व ग्रामीण में दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया चुका है। इसके अलावा इच्छुक दुकानदार इस एप में एसएसओ आईडी के द्वारा स्वंय भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट ने सीएम कोष में 11 लाख दिये
कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट ने सीएम कोष में 11 लाख दिये
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अपील पर मन्दिर श्री कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड 19 राहत कोष में 11 लाख का चैक दान में दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि इससे पूर्व जिला कलक्टर सहायता करौली में 11 लाख एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख का चैक दे चुके है। उन्हांेंने बताया कि इस महामारी से लडने व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री खरीद के लिये उक्त दान दिया गया है।
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अपील पर मन्दिर श्री कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड 19 राहत कोष में 11 लाख का चैक दान में दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि इससे पूर्व जिला कलक्टर सहायता करौली में 11 लाख एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख का चैक दे चुके है। उन्हांेंने बताया कि इस महामारी से लडने व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री खरीद के लिये उक्त दान दिया गया है।
जिला कलक्टर की अपील पर निराश्रितों का बढ-चढकर किया सहयोग
जिला कलक्टर की अपील पर निराश्रितों का बढ-चढकर किया सहयोग
करौली, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रित, असहाय एवं बेसहारा लोगो की मदद करने के लिये श्रीमती विमला देवी मीना अधीक्षक मांडा कन्या आश्रम सपोटरा की ओर से उनके पति आनन्द वर्धन मीना ने 11 हजार की राशि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा। इस दौरान डीईओं भरतलाल मीना, संकल्प साधक भुवनेन्द्र भारद्वाज भी उपस्थित थें।इस सराहनीय कार्य के लिये जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
करौली, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रित, असहाय एवं बेसहारा लोगो की मदद करने के लिये श्रीमती विमला देवी मीना अधीक्षक मांडा कन्या आश्रम सपोटरा की ओर से उनके पति आनन्द वर्धन मीना ने 11 हजार की राशि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा। इस दौरान डीईओं भरतलाल मीना, संकल्प साधक भुवनेन्द्र भारद्वाज भी उपस्थित थें।इस सराहनीय कार्य के लिये जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समस्त औषधि विक्रेता बिना चिकित्सक की पर्ची के दवा लेने वाले ग्राहकों का रिकार्ड संधारित कर सूचना देवें
समस्त औषधि विक्रेता बिना चिकित्सक की पर्ची के दवा लेने वाले ग्राहकों का रिकार्ड संधारित कर सूचना देवें
करौली, 21 अप्रेल। सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने समस्त खुदरा औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि की दवाईयां लेने वाले गा्रहकों को दवाईयां नही देवंे साथ ही उस ग्राहक का नाम, पता, मोबाईल नंबर एक अलग रजिस्टर में प्रतिदिन संधारित करें व इसकी सूचना अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान यथा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र को अविलम्ब भिजवाते हुए औषधि नियंत्रक अधिकारी सवाई माधोपुर को सूचित करें। उक्त आदेशों की पालना नही करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
करौली, 21 अप्रेल। सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने समस्त खुदरा औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि की दवाईयां लेने वाले गा्रहकों को दवाईयां नही देवंे साथ ही उस ग्राहक का नाम, पता, मोबाईल नंबर एक अलग रजिस्टर में प्रतिदिन संधारित करें व इसकी सूचना अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान यथा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र को अविलम्ब भिजवाते हुए औषधि नियंत्रक अधिकारी सवाई माधोपुर को सूचित करें। उक्त आदेशों की पालना नही करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
जिले मे कोरोना का अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नही
जिले मे कोरोना का अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नही
करौली, 21 अप्रेल। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में अबतक कोई भी केस पॉजिटिव नही मिला है। विभाग के द्वारा कुल 385 सैम्पल भेजे गये थें। जिनमें से 321 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है व शेष की आना बाकी है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 1606184 लोगो की स्क्रींनिंग हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि होम क्वारैन्टाईन के लिये अधिग्रहित भवनों में 536 लोगो को होम क्वारैन्टाईन किया है एवं 27997 लोगो को उन्ही के घरो में होम क्वारैन्टाईन किया गया है। जिले में आईसोलेशन बैड 355 हैै, क्वारैन्टाईन बेड 1906, आईसीयू बैड 10, वेंटिलेटर 12, एम्बूलेंस वैन 2, पीपीई किट्स 305 एवं एन95 मास्क 735 उपलब्ध है।
करौली, 21 अप्रेल। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में अबतक कोई भी केस पॉजिटिव नही मिला है। विभाग के द्वारा कुल 385 सैम्पल भेजे गये थें। जिनमें से 321 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है व शेष की आना बाकी है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 1606184 लोगो की स्क्रींनिंग हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि होम क्वारैन्टाईन के लिये अधिग्रहित भवनों में 536 लोगो को होम क्वारैन्टाईन किया है एवं 27997 लोगो को उन्ही के घरो में होम क्वारैन्टाईन किया गया है। जिले में आईसोलेशन बैड 355 हैै, क्वारैन्टाईन बेड 1906, आईसीयू बैड 10, वेंटिलेटर 12, एम्बूलेंस वैन 2, पीपीई किट्स 305 एवं एन95 मास्क 735 उपलब्ध है।
गौशालाओं के लिये 20000 हजार किलोग्राम गेहूं व 5000 किलो आटे का आवंटन
गौशालाओं के लिये 20000 हजार किलोग्राम गेहूं व 5000 किलो आटे का आवंटन
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन की इस विपरीत परिस्थति में जिले के भामाशाह, दानदाता गरीबों एवं निराश्रितों के साथ साथ पशु-पक्षियों का विशेष रूप से ध्यान रख रहे है।
उन्होने बताया कि समस्त 12 गांव बैंसला ग्राम पंचायत गुडला द्वारा 20000 किलोग्राम गेहूं जिले की गौशालाओं में गौवंश को दाना खिलाने हेतु प्रदान किया गया ह,ै इसका विभिन्न गौशालाओं मंें आवंटन कर दिया गया है। इसी प्रकार श्रीलाल चतुर्वेदी, अशोक चतुर्वेदी पुत्र रामसहाय चतुर्वेदी निवासी सेसरीपुरा ग्राम पंचायत सायपुर के द्वारा 5000 किलोग्राम का आटा जिले की गौशालाओं के गौवंश के लिये चारा आहार में मिश्रित कर खिलाने के लिये प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गेहूं मे से 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 18940 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाल गांव धूलवास तह. सपोटरा को 860 किलो, 77 पशुओं वाली हरिओम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 650 किलो गेहूं का वितरण सहित कुल 20000 किलो का आवंटन किया गया। इसी प्रकार प्रदान किये गये 5000 किलोग्राम आटे में से 205 पशुओं वाली श्री यादव वाटी गौशाला को 360 किलो, 285 पशुओं वाली गौपाल गौशाला समिति हिण्डौन सिटी को 500 किलो, 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 3820 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाला को 180 किलो, 77 पशुओ वाली हरिओंम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 140 किलो आटे का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उक्त दाने के वितरण हेतु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना को निर्देशित किया है।
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन की इस विपरीत परिस्थति में जिले के भामाशाह, दानदाता गरीबों एवं निराश्रितों के साथ साथ पशु-पक्षियों का विशेष रूप से ध्यान रख रहे है।
उन्होने बताया कि समस्त 12 गांव बैंसला ग्राम पंचायत गुडला द्वारा 20000 किलोग्राम गेहूं जिले की गौशालाओं में गौवंश को दाना खिलाने हेतु प्रदान किया गया ह,ै इसका विभिन्न गौशालाओं मंें आवंटन कर दिया गया है। इसी प्रकार श्रीलाल चतुर्वेदी, अशोक चतुर्वेदी पुत्र रामसहाय चतुर्वेदी निवासी सेसरीपुरा ग्राम पंचायत सायपुर के द्वारा 5000 किलोग्राम का आटा जिले की गौशालाओं के गौवंश के लिये चारा आहार में मिश्रित कर खिलाने के लिये प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गेहूं मे से 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 18940 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाल गांव धूलवास तह. सपोटरा को 860 किलो, 77 पशुओं वाली हरिओम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 650 किलो गेहूं का वितरण सहित कुल 20000 किलो का आवंटन किया गया। इसी प्रकार प्रदान किये गये 5000 किलोग्राम आटे में से 205 पशुओं वाली श्री यादव वाटी गौशाला को 360 किलो, 285 पशुओं वाली गौपाल गौशाला समिति हिण्डौन सिटी को 500 किलो, 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 3820 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाला को 180 किलो, 77 पशुओ वाली हरिओंम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 140 किलो आटे का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उक्त दाने के वितरण हेतु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना को निर्देशित किया है।
आंगनबाडी कार्मिकों द्वारा सोशल डिस्टिंग की पालना करवायी गई
आंगनबाडी कार्मिकों द्वारा सोशल डिस्टिंग की पालना करवायी गई
करौली 21 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक बैंकों एवं सर्वे एवं गृह सम्पर्क के दौरान लोगों को समझाया एवं मास्क का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करौली श्रीमती राजेश्वरी मित्तल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु आंगनबाडी कार्मिको द्वारा सार्वजनिक बैंको में आमजन की भीड को नियंत्रित करने एवं आमजन में संक्रमण को रोकने हेतु सामाजिक दूरी बनाये हेतु जागरूकता के साथ साथ कोरोना बायरस से बचने हेतु मूंह पर मास्क एवं घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगनी द्वारा गृह सम्पर्क कर सर्वे कार्य किया जा रहा है। वार्ड नं0 19 में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण गृह सम्पर्क के दौरान करते हुए लो
करौली 21 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक बैंकों एवं सर्वे एवं गृह सम्पर्क के दौरान लोगों को समझाया एवं मास्क का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करौली श्रीमती राजेश्वरी मित्तल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु आंगनबाडी कार्मिको द्वारा सार्वजनिक बैंको में आमजन की भीड को नियंत्रित करने एवं आमजन में संक्रमण को रोकने हेतु सामाजिक दूरी बनाये हेतु जागरूकता के साथ साथ कोरोना बायरस से बचने हेतु मूंह पर मास्क एवं घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगनी द्वारा गृह सम्पर्क कर सर्वे कार्य किया जा रहा है। वार्ड नं0 19 में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण गृह सम्पर्क के दौरान करते हुए लो
आप घरों में रहें, कोरोना संक्रमण रोकने हेतू तैनात है स्वास्थ्यकर्मी - सीएमएचओ
आप घरों में रहें, कोरोना संक्रमण रोकने हेतू तैनात है स्वास्थ्यकर्मी - सीएमएचओ
करौली। कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के समय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मानवता की सेवा को ही सर्वोच्च धर्म और कर्म मानकर जिले के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरत मुस्तैद हैंै । यह कहना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना का।
विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों ने चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा की बीडा उठा रखा है। चिकित्सक, जीएनएम, एलएचवी, एएनएम, एनएचएम के कार्मिक, आशा सहित पूरा महकमा मजबूती के साथ आमजन के लिए खडा है। ऐसे में लोगों को किसी भी स्तर पर घबराने और डरने की जरूरत नहीं है। जिले को लाखों जनसंख्या की जिम्मेदारी मजबूत हाथों में है, बस लोग लाॅक डाउन का पालन करें, घरों से बाहन न निकले, सर्तकता और सावधानी बरतंे। यूं तो विभाग की ओर से ‘‘ जागरूकता ही बचाव है’’ संदेश के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम से सचेत कर रहे है, साथ ही जिले के चिकित्सालयों में सभी सेवाओं व सुविधाओं को चुस्त और दुरूस्त किया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से आग्रह है कि घरों में रहे, अपने हाथों को साबुन से निश्चित अन्तराल मे ंसाफ करते रहें, आंख, नाक, मुंह को छूने से बचें।बेहद जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाये और मास्क अवश्य लगाऐं, साथ ही सोशल डिस्टेंंिसंग का पालन करें।
जागरूकता और कार्य निरंतरता से संक्रमण फैलाव रोकने में हो रहे हैं हम कामयाब
जागरूकता और कार्य निरंतरता से संक्रमण फैलाव रोकने में हो रहे हैं हम कामयाब
करौली। कोरोना माहमारी से निपटने में जिला प्रशासन सहित चिकित्सक व नर्सिंगकमियों की अहम भूमिका रही है लेकिन इनके साथ सीएमएचओ कार्यालय के कार्मिक एवं ब्लाॅक प्रभारियों योगदान भी काबिले तारीफ रहा है। यह सब को संभव बनाया इन सब से आपसी समन्वय स्थापित कर सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने ।
कोरोना वायरस ने पैर पसारे तो देखते ही देखते वैश्विक महामारी बन गया, चहुंओर संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास किये गये लेकिन कुछ लोगो की लापरवाही और नासमझी ने मौजूद संसाधनो में इजाफे के लिए मजबूर कर दिया। सभी कठिनाईयों और परेशानियों में धैर्य रख सीएमएचओ डाॅ. मीना ने जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना से जंग का बिगुल बजा दिया। जिले में विदेशीयों, प्रवासियों, जमातियों, सहित संक्रमित स्थानों से लौटने वालों के बावजूद भी जनसमुदाय में इसके संक्रमण कडी को तोड दिया। पिछले दो सप्ताह पूर्व होम आईसोलेट व क्वारंटाईन से लौटते लोगों को देख राहत की सांस ली लेकिन अभी खतरा पूर्णतः टला नहीं है। खतरा से बाहर आने के लिए आमजन को लाॅकडाउन का पालन करना होगा, सर्तकता और सावधानी बरतनी होगी, घरों से निकलने पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना होगा। नियमित निश्चित अंतराल में हाथों की सफाई के साथ अपने आंख, नाक , मुंह को छूने से बचना होगा।
इनका योगदान सरायनीय
कोरोना से निपटने में सभी विभागीय कार्मिकों का योगदान रहा है । जिसमें कोरोना नोडल एवं सपोटरा ब्लाॅक प्रभारी के रूप में डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डाॅ. ओपी वैरबा, गुढाचंद्रजी प्रभारी डिप्टी सीएमएचओ (पक) डाॅ. सतीशचंद मीना, करौली शहर व ग्रामीण प्रभारी आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, टोडाभीम प्रभारी डीपीएम आशुतोष पांडेय, हिंडौन शहर व ग्रामीण प्रभारी डीएनओ रूपसिंह धाकड नें नियमित माॅनीटरिंग एवं देखरेख में जुटे हुये है। रिपोर्टिंग में एसआई मोहम्मद हिसार, एफसीएलओ कपिल बंसल, एडीएनओ डाॅ. नवलकिशोर सैनी एवं आईडीएसपी सैल से राजेश जैन देर रातों तक रिपोर्टिंग कर रहे हैं ।
गंगापुर सिटी। कोरोना का हराने के लिए गंगापुर सिटी विधायक व शहरवासियों ने कमर कस ली है।
गंगापुर सिटी। कोरोना का हराने के लिए गंगापुर सिटी विधायक व शहरवासियों ने कमर कस ली है। विधायक रामकेश मीना के आह्वान पर गुरुवार शाम को विजय पैलेस में शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से ‘गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति’ का गठन किया गया। इसके बाद उन्होंने इस समय पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी से लडऩे के लिए लोगों से सहयोग की अपील की, जिसमें
aglasem Home स्कूल बोर्ड आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020
aglasem Home स्कूल बोर्ड आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 (RTE Rajasthan Admission 2020) by Anil kumar October 14, 2019 2 min read  आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च से शुरू होती है। राज्य में पहली बार अप्रैल 2010 में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू हुआ। नियम के अनुसार, गैर-सरकारी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करना और 8 वीं कक्षा तक उनकी मुफ्त शिक्षा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
11 वाहनों का किया चालान
वजीरपुर, पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...
-
लोक सेवा दिवस (21 अप्रैल) स्नातक करने के पश्चात 2003-04 में मैंने जयपुर के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी प्रशिक्षण संस्थान में कुछ माह प्रशिक्ष...
-
लखनऊ. यूपी का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो 5 सितंबर शुरू होने वाला है। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और सीएम योगी इसका इनॉगरेशन करेंगे। मेट्रो...
-
गंगापुर सिटी राज्यसरकार ने पांच साल पहले सरकारी अस्पताल को सौ बैड से 150 बिस्तरों के सामान्य चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया ...