मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सूरतगढ लोग डाउन के चलते रेलवे के पास सुभाष चौक पर एक होटल खुला

 सूरतगढ

 लोग डाउन के चलते रेलवे के पास सुभाष चौक पर एक होटल खुला,

लोग डाउन के चलते होटल मॉल सभी बंद है,

लेकिन सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सुभाष चौक पर शेरा वैष्णो होटल के नाम से होटल खुला है,

 लोगों ने बताया कि लोग डाउन से पहले यहां बैठते थे पुलिस वाले,

बैठक होने की वजह से यह होटल उनकी दया से खुला है,

 पूरा बाजार बंद लेकिन इस होटल मालिक ने शटर खोलकर यह किस को दिखाना चाहता है कि  मेरा होटल खुला है,

 बाजार में एक भी ग्राहक नहीं है फिर भी होटल  मालिक होटल का शटर खोल कर बैठा है,

 क्या इस पर लोक डाउन का कोई असर नहीं है,

 क्या यह प्रशासन को भी नजर नहीं आ रहा है,


 गोविंद भार्गव पत्रकार की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...