मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

हनुमानगढ़ । कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह-शाम दी गई छूट समय सीमा को बढाया।

हनुमानगढ़ । कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह-शाम दी गई छूट समय सीमा को बढाया। 

एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आपकों बता दे कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह शाम दिए गए समय में समय सीमा को बढ़ाते हुए सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक दूध, राशन, फल, सब्जी, गैस इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। इससे पहले सुबह-शाम दो-दो घंटे की छूट दी गई थी और सुबह केवल दूध और अखबार बांटने की छूट थी। जिसे अब बढ़ाते हुए सुबह-शाम दोनों वक्त दूध के साथ साथ फल, सब्जी, राशन, गैस सिलेंडर इत्यादि की होम डिलीवरी की जा सकेगी। फल, सब्जी  के लिए पांच पिकअप गाड़ियां तीन-तीन वार्डों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जिन घरों में मवैशी है वहां से दूध लेने के लिए भी डेयरी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों को कैश पेमेंट कर दूध खरीद करें। बैठक में कर्फ्यूग्रस्त इलाके में हरे चारे की 4 गाड़ियों को भेजने के लिए भी अनुमति देने पर निर्णय हुआ। साथ ही कर्फ्यूग्रस्त इलाके के प्राइवेट हॉस्पिटल भी खुल सकेंगे। आटा चक्की को भी सुबह शाम छूट वाले समय में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को भी कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जाने की छूट दी गई है। उनके लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मीडिया कर्मियों के लिए संस्थान द्वारा जारी पास ही मान्य होगा। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए नगर परिषद हनुमानगढ़ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके नंबर हैं- 01552- 223930, इस नंबर पर कोई भी फोन कर सकता है।   बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...