शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में हो रहा एएचडी कैंपों का आयोजन, किशोर-किशोरियों को दी जा रही शारीरिक बदलाव जानकारी।

किशोरों को दी जा रही स्वास्थ्य वर्धक जानकारियां

करौली।  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलेभर में आंगनबाडी केन्द्रो पर काउंसरों द्वारा एएचडी शिविरों का आयोजन  किया जा रहा हैं जिसमें किशोरों को शारीरिक बदलाव सहित स्वास्थ्य वर्धक जानकारियां दी जा रही है।
सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोविड-19 की गाईड लाईन पालना के साथ किया जा रहा है, जिसमें अडोलसेंट स्वास्थ्य पराममर्श दाता द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर  किशोर किशोरियों को शारीरिक बदलाव की जानकारी दी तथा महामारी के दौरान साफ सफाई से रहने की सलाह , मानसिक स्वास्थ्य, नशे से बचाव, चोट एवम घेरलू हिंसा  और एएनएम के द्वारा शिविर में उपस्थित किशोर किशोरियो का वजन , लंबाई ओर हेमोग्लोबिन की जांच की जाती है और आशा  सहयोगिनी के द्वारा आयरन की टेबलेट वितरित की जाती है। उन्होंने बताया कि गुब्बारा प्रतियोगिता ,मेहँदी प्रतियोगिता  खेल खेल में सीख , आदि का आयोजन करवाकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है । सभी किशोर किशोरियों को फल एवं चना बिस्कुट वितरित कर पोषण के महत्व के बारे में बताया जाता हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...