शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

रीहायशी छप्पर पोश घर में अज्ञात कारणो से आग लग गई ,जिसमें , घरेलू सामान ओढने पहनने के कपडे सहित अनाज नगदी जल कर राख हो गए ,जिससे लाखो रुपये का नुकशान हो गया

 


फैलीपुरा समीप के गांव मनेमा में गुरूवार सांय  एक रीहायशी छप्पर पोश घर में  अज्ञात कारणो से आग लग गई ,जिसमें  , घरेलू सामान ओढने पहनने के कपडे सहित अनाज नगदी जल कर राख हो गए ,जिससे लाखो रुपये का नुकशान हो गया  |  टोडूपुरा हल्का पटवारी मुकेश मीना ने बताया की मनेमा निवासी किसान 

मुकेश मीणा पुत्र दीप राम मीणा के परिजन गुरुवार सांय चार बजे  उनके परिजन खेत पर काम कर रहे थे तभी उनके रीहायशी छप्पर पोश में अज्ञात कारणो से  अचानक आग लग गई |जिसमें छप्पर पोश में रखा कई 10 क्विंटल बाजरा 5 बोरी गेंहू ,तिली , आदि अनाज ,दो हजार नगदी ,आटा चक्की कूलर ,ओढने पहनने के कपडे ,छप्पर पोश के पास लगी पाटोर पोश की पट्टीयां ,चारपाई आदि जल गए ,जिससे लाखो रुपये का नुकशान |ग्रामीणो ने बडी मशक्कत कर आग पर रेत पानी डालकर काबु पाया | पीडित परिवार बीपीएल में होने के चलते पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है ,अब रीहायशी घर में आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया है |  ग्रामीणो ने प्रशासन से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...