शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

राखी गरिमा न्यूज पेपर आपको देगा एक उचित प्लेटफार्म जिससे आप अपने आसपास की खबरें दे सके

   ज्वाइन की प्रोसेस
1.- राखी गरिमा न्यूज़ ज्वाइन के लिए हर रिपोर्टर को एक सेक्युरिटी अमाउंट जमा करवानी पड़ेगी रजिस्ट्रेशन के लिए जिसमे 40% रिफंडेबल रहेगा

2 - ग्रामीण स्तर पर जुड़ने के लिए 500 रूपये जमा करवाने होंगे ।

3 - तहसील स्तर पर जुड़ने हेतु 1100 रूपये जमा करवाने होंगे ।

4 - जिला स्तर पर जुड़ने हेतु 2100 रूपये जमा करवाने होंगे ।

*Not* - हमारा उद्देश्य कोई कार्ड बेचना या धोखाधड़ी करना नही है , हम सेक्युरिटी इसी लिए ले रहे है ताकि चेनल के साथ कोई धोखाधड़ी ना करे । व् ईमानदारी से काम करे ।

⏹ हम आपको देगे 1 प्रेस कार्ड , ऑथोरिटी लेटर , और id व् dpro रजिस्टर लेटर ।

⏹एक ग्राम पंचायत स्तर के रिपोर्टर को 1 महीने में 8 न्यूज़ भेजना जरूरी है और चेनल को 3 महीने में 2000 हजार की एड देना जरूरी रहेगा । जिसमे से 35% कमिसन मिलेगा

⏹तहसील स्तर के रेपोर्टर को 1 महीने में 28 न्यूज़ भेजना जरूरी है और चेनल को 1 महीने में 2000 की एड देना अनिवार्य है  जिसमे आपको 35% कमिसन मुलगा । 
और ग्रामीण स्तर के रिपोर्टर आपके अंडर काम करेंगे पर ग्रामीण रिपोर्टर को जोड़ने पर आपको 7% कमिसन मिलेगा ।

⏹जिला स्तर के रिपोर्टर को 1 महीने में 33 न्यूज़ भेजना जरूरी है और 1महीने में 3000 हजार की एड देना अनिवार्य है ।
जिसमे आपका 35%कमिसन रहेगा । और तहसील रिपोर्टर आपके अंडर काम करेंगे व् तहसील रिपोर्टर जोड़ने पर आपको 10% कमिसन मिलेगा और तहसील स्तर की एड का 7% कमिसन आपको भी मिलेगा ।

⏹एड के सोर्सेस हम देगे आपको काम आपको करना होगा आडिया आपको और हमारा रहेगा । हर महीने हम आपको ऐसी गतिविधियां बताते रहेंगे जिस से आप आसानी से काम कर सको ।

⏹आप जो रिपोर्टर बनाओ गे उसे सारा सामान हम देगे *नॉट* कैमरा खुद का होगा अगर एंड्राइड मोबाइल हो अच्छी क्वालिटी का तो उस से भी भेज सकते हो ।

⏹हर छोटी मोटी खबर लगेगी , लेकिन क्रेडिट सिर्फ बड़ी न्यूज़ या पैकेज स्टोरी या एक्सकलुसिव न्यूज़ का ही मिलेगा जो की 50 रूपये से लेकर 350 रूपये तक रहेगा ।

⏹जिला ब्यूरो  बनना चाहे तो पूरे जिले की ऑथोरिटी आपके पास रहेगी , जिले की सभी तहसील और ग्रामीण रिपोर्टर आप बनाओ गे । पूरे जिले की टीम आपके अंडर में काम करेगी ।

और पूरी जानकारी के लिए निसंकोच हमे कॉल करे 
मोबाइल नंबर -
9214583420                 करौली जिले के लिए देवकीनन्दन शास्त्री जी से सम्पर्क करें 9001242270                                  सवाई माधोपुर जिले के लिए प्रदीप बना जी से सम्पर्क करें         9214583420                      धौलपुर जिले के लिए लीलाधर शर्मा जी से सम्पर्क करें 9413039718                          भरतपुर जिले के लिए सीताराम प्रजापति जी से सम्पर्क करें  8890157116                           अलवर जिले के लिए मलखान मीणा जी से सम्पर्क करें   9982180701                                दौसा जिले के लिए विनोद कुमार  सैन जी से सम्पर्क करें  9636798297                          जयपुर जिले के लिए राजकुमार शर्मा जी से सम्पर्क करें   9414222130

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...