मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बीकानेर(राज.) बिजली संबधी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत अनशन पर बैठ गए

बीकानेर(राज.)

 बिजली संबधी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत अनशन पर बैठ गए। हालांकि कुछ ही देर बाद ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गहलोत को फोन पर आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया।
यह थी मांगे
– बीकेईएसइएल कंपनी की घर-घर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने वाले वैन को स्थगित किया जाए
– जिन घरों में 200 यूनिट का बिजली बिल आ रहा है उन घरों-परिवारों का दो माह का बिल माफ किया जाए
– एवरेज बिल के अनुसार कोई ज्यादा बिल भरता है तो उसके अगले महीनों के बिल की राशि कम की जाए और यदि कोई बिल की राशि कम भरता है उससे अगले महीने के बिल में राशि को जोड़ा जाए।
– स्थाई बिजली बिल शुल्क माफ किया जाए

बीकानेर से सुरेश जैन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...