मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

गंगापुर सिटी - नादौती सड़क पर जिले कि सीमा सील कर रखी है वहीं कोरोना यौद्धा के महानायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी जिले कि सीमा पर पहुच

गंगापुर सिटी - नादौती सड़क पर जिले कि सीमा सील कर रखी है वहीं कोरोना यौद्धा के महानायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी जिले कि सीमा पर पहुच कर सीमा पर तैनात कोरोना यौद्धा हैमन्द सिंह चौधरी, मौहम्मद अतहर सदर थाना गंगापुर सिटी, आर एसी के जवान हाकिम दिन, शिवचरण हेडकास्टेबल, कम्पाउन्डर मौहम्मद फिरोज एवं राकेश कम्पाउन्डर, अमजद खान व मदन लाल जी किशन लाल अध्यापक सभी को दिशा निर्देश दिए और कहा कि सड़क पर बैरिग गांव के सरपंच से कहकर सड़क पर नाके कि व्यवस्था कराये अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी से धुप में खड़े होकर निभा रहे हैं और जो भी वाहन गुजर रहे हैं उनको रोककर भी लोगों को समझा रहे हैं और घरों से बाहर नहीं निकलने कि चेतावनी दे रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gandal में छत के कड़े से लटका मिला युवक का शवः परिजनों ने एक आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बामनवास उपखंड के गंडाल गांव में एक युवक ने छत के कड़े से फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ...