गौशालाओं के लिये 20000 हजार किलोग्राम गेहूं व 5000 किलो आटे का आवंटन
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन की इस विपरीत परिस्थति में जिले के भामाशाह, दानदाता गरीबों एवं निराश्रितों के साथ साथ पशु-पक्षियों का विशेष रूप से ध्यान रख रहे है।
उन्होने बताया कि समस्त 12 गांव बैंसला ग्राम पंचायत गुडला द्वारा 20000 किलोग्राम गेहूं जिले की गौशालाओं में गौवंश को दाना खिलाने हेतु प्रदान किया गया ह,ै इसका विभिन्न गौशालाओं मंें आवंटन कर दिया गया है। इसी प्रकार श्रीलाल चतुर्वेदी, अशोक चतुर्वेदी पुत्र रामसहाय चतुर्वेदी निवासी सेसरीपुरा ग्राम पंचायत सायपुर के द्वारा 5000 किलोग्राम का आटा जिले की गौशालाओं के गौवंश के लिये चारा आहार में मिश्रित कर खिलाने के लिये प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गेहूं मे से 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 18940 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाल गांव धूलवास तह. सपोटरा को 860 किलो, 77 पशुओं वाली हरिओम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 650 किलो गेहूं का वितरण सहित कुल 20000 किलो का आवंटन किया गया। इसी प्रकार प्रदान किये गये 5000 किलोग्राम आटे में से 205 पशुओं वाली श्री यादव वाटी गौशाला को 360 किलो, 285 पशुओं वाली गौपाल गौशाला समिति हिण्डौन सिटी को 500 किलो, 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 3820 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाला को 180 किलो, 77 पशुओ वाली हरिओंम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 140 किलो आटे का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उक्त दाने के वितरण हेतु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना को निर्देशित किया है।
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन की इस विपरीत परिस्थति में जिले के भामाशाह, दानदाता गरीबों एवं निराश्रितों के साथ साथ पशु-पक्षियों का विशेष रूप से ध्यान रख रहे है।
उन्होने बताया कि समस्त 12 गांव बैंसला ग्राम पंचायत गुडला द्वारा 20000 किलोग्राम गेहूं जिले की गौशालाओं में गौवंश को दाना खिलाने हेतु प्रदान किया गया ह,ै इसका विभिन्न गौशालाओं मंें आवंटन कर दिया गया है। इसी प्रकार श्रीलाल चतुर्वेदी, अशोक चतुर्वेदी पुत्र रामसहाय चतुर्वेदी निवासी सेसरीपुरा ग्राम पंचायत सायपुर के द्वारा 5000 किलोग्राम का आटा जिले की गौशालाओं के गौवंश के लिये चारा आहार में मिश्रित कर खिलाने के लिये प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गेहूं मे से 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 18940 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाल गांव धूलवास तह. सपोटरा को 860 किलो, 77 पशुओं वाली हरिओम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 650 किलो गेहूं का वितरण सहित कुल 20000 किलो का आवंटन किया गया। इसी प्रकार प्रदान किये गये 5000 किलोग्राम आटे में से 205 पशुओं वाली श्री यादव वाटी गौशाला को 360 किलो, 285 पशुओं वाली गौपाल गौशाला समिति हिण्डौन सिटी को 500 किलो, 2180 पशुओं वाली गौसदन ठेकरा गौशाला को 3820 किलो, 102 पशुओं वाली हनुमान गौशाला को 180 किलो, 77 पशुओ वाली हरिओंम श्री राधे गौसेवा समिति मंडरायल गौशाला को 140 किलो आटे का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उक्त दाने के वितरण हेतु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना को निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें