रविवार, 3 सितंबर 2017

लखनऊ. यूपी का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो 5 सितंबर शुरू होने वाला है।

लखनऊ. यूपी का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो 5 सितंबर  शुरू होने वाला है।
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और सीएम योगी इसका इनॉगरेशन करेंगे।
मेट्रो के 8.30 किलोमीटर के पहले चरण में 8 स्टेशन हैं, बाकी के हिस्से पर अभी काम चल रह है।
6 सितंबर को पब्ल‍िक के लिए किया जाएगा ओपन...

- 5 सितंबर से लखनऊ मेट्रो दौड़ने लगेगी।

पब्लिक के लिए इसे अगले दिन यानी 6 सितंबर से शुरू किया जाएगा।
- इसमें सफर करने के लिए 2 सितंबर को मेट्रो गो कार्ड का काउंटर लगाया गया। पहले दिन 610 कार्डों की बिक्री हुई।
- 28 अगस्त को मेट्रो की नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई। इसपर सभी रूट के लिए ऑनलाइन टिकट और मेट्रो कार्ड लिए जा सकेंगे।

ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलेगी, ये रहेगी टाइमिंग
- लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
- इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है।
- इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।

लखनऊ में मेट्रो के अन्य जो 4 रूट तैयार हो रहे है वो है
1- अमौसी से कुर्सी रोड।
2- बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड।
3- पीजीआई से राजाजीपुरम।
4- हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...