रविवार, 3 सितंबर 2017

विधायक डां प्रेमचंद बैरवा निवास स्थान पर, क्षेत्र के ग्रामीणों की सुन रहे है जनसमस्याए

breaking news
दूदू(जयपुर)- विधायक डां प्रेमचंद बैरवा निवास स्थान पर, क्षेत्र के ग्रामीणों की सुन रहे है जनसमस्याए, अधिकारियो को फोन पर ही निस्तारण के दे रहे है निर्देश।
दूदू(जयपुर)- पदयात्रियो का संगम 6 सितम्बर को भैराणाधाम मे, दादूपीठाचार्य गोपालदासजी महाराज के सान्निध्य मे होगा मेला, जयपुर, सांभर, मालपुरा, नरेना,नई नाडीरामपुरा सहित कई जगहो से ध्वज लेकर पंहूचेगी पदयात्राए।
दूदू(जयपुर)- नरेना-दूदू मार्ग पत्थर का पाउडर डालने का मामला, वाहनो के आने पर उडता है सफेद पाउडर का गुब्बार, दुपहिया वाहन चालको को हो रही है परेशानी, ग्रामीणों ने कई बार दूदू एसडीएम को कि शिकायत।
दूदू(जयपुर)- ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान, बार बार फाल्ट होने से रहती है बिजली गुल, सम्बन्धित विभाग नही दे रहा है ध्यान।
दूदू(जयपुर)- 62 वीं जिला स्तरीय छात्राओ की क्रीडा प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन रेटा गांव मे, प्राथमिक स्तर की 50 टीमे प्रतियोगिता मे भाग, दूदू बीईईओ रमेश चंद वर्मा ने दी जानकारी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gandal में छत के कड़े से लटका मिला युवक का शवः परिजनों ने एक आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बामनवास उपखंड के गंडाल गांव में एक युवक ने छत के कड़े से फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ...