मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट ने सीएम कोष में 11 लाख दिये

कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट ने सीएम कोष में 11 लाख दिये
करौली, 21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अपील पर मन्दिर श्री कैलामाता टैम्पल ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड 19 राहत कोष में 11 लाख का चैक दान में दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि इससे पूर्व जिला कलक्टर सहायता करौली में 11 लाख एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख का चैक दे चुके है। उन्हांेंने बताया कि इस महामारी से लडने व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री खरीद के लिये उक्त दान दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...