आप घरों में रहें, कोरोना संक्रमण रोकने हेतू तैनात है स्वास्थ्यकर्मी - सीएमएचओ
करौली। कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के समय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मानवता की सेवा को ही सर्वोच्च धर्म और कर्म मानकर जिले के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरत मुस्तैद हैंै । यह कहना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना का।
विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों ने चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा की बीडा उठा रखा है। चिकित्सक, जीएनएम, एलएचवी, एएनएम, एनएचएम के कार्मिक, आशा सहित पूरा महकमा मजबूती के साथ आमजन के लिए खडा है। ऐसे में लोगों को किसी भी स्तर पर घबराने और डरने की जरूरत नहीं है। जिले को लाखों जनसंख्या की जिम्मेदारी मजबूत हाथों में है, बस लोग लाॅक डाउन का पालन करें, घरों से बाहन न निकले, सर्तकता और सावधानी बरतंे। यूं तो विभाग की ओर से ‘‘ जागरूकता ही बचाव है’’ संदेश के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम से सचेत कर रहे है, साथ ही जिले के चिकित्सालयों में सभी सेवाओं व सुविधाओं को चुस्त और दुरूस्त किया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से आग्रह है कि घरों में रहे, अपने हाथों को साबुन से निश्चित अन्तराल मे ंसाफ करते रहें, आंख, नाक, मुंह को छूने से बचें।बेहद जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाये और मास्क अवश्य लगाऐं, साथ ही सोशल डिस्टेंंिसंग का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें