रविवार, 17 मई 2020

सीपी जोशी, समाजसेवी भाई राहुल जामडोली ,KBSSडायरेक्टर भीमसिंह मीणा आदि साथ रहे , #गुढ़ाचंद्रजी-क्षेत्रवासियों की तरफ से मेहर साहब का बहुत-बहुत आभार

गुढाचंद्रजी दिनांक 17मई  2020 को जन जन के लाडले  गरीबों के मसीहा टोडाभीम के  पूर्व विधायक सम्मानीय  भाई  #श्रीघनश्यामजी-मेहरसाहब  पहुंचे गरीबों की  मंदिर रूपी कुटिया पे  और  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के  चलते हो रही समस्या'  को देखते हुए #गुढ़ाचंद्रजी परिक्षेत्र मैं गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को #राशनसामग्री  ,मास्क और  बच्चों को  #बिस्किट-कुरकुरे बांटे  एवं खर्चे के लिए गरीब लोगों को #नकद-रुपए भी भेंट किएऔर सभी को  कोरोना से बचाव के लिए #सोशलडिस्टेंस ,मास्क लगाना ,साबुन से हाथ धोना ,घर पर ही रहना आदि सुझाव दिए, इस पुनीत कार्य में साहब के साथ भाई विशंभर दयाल गोयल ,युवा नेता भाई रिंकेश  गिदानी, भाई हिम्मत सिंह दडगस, भाई रणजीत चपराना, भाई श्याम मेहर ,समाजसेवी भाई प्रेमचंद जैन ,भाई हनुमान पाल वाले , , भाई प्रमोद मेडिकल ,भाई रमाकांत खंडेलवाल ,डॉक्टर लक्ष्मण सिंह सैनी ,सीपी जोशी,  समाजसेवी भाई राहुल जामडोली ,KBSSडायरेक्टर भीमसिंह मीणा आदि साथ रहे , #गुढ़ाचंद्रजी-क्षेत्रवासियों की तरफ से मेहर साहब का  बहुत-बहुत आभार  व धन्यवाद  ,जो इस संकट की घड़ी में गरीबों के  घर-घर पहुंचकर गरीबों की मदद कर रहे हैं ,आप पर  ईश्वर की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे ,ऐसी हम सभी क्षेत्रवासी  प्रभु से कामना करते हैं 🌷🌷🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...