शनिवार, 16 मई 2020

गंगापुर सिटी के पास गंगा जी कि कोटी के जंगल के कुऐ में एक व्यक्ति की लाश पड़ी


गंगापुर सिटी के पास गंगा जी कि कोटी के जंगल के कुऐ में एक व्यक्ति की लाश पड़ी
हुई कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व डी वाई एस पी किशोरीलाल, कोतवाली थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह उदेई मोड़ थाना अधिकारी जगदीश भारद्वाज सदर थाना अधिकारी भरत सिंह सहित मौके पर पहुंचे और वहा भीड़ भी इक्ट्टी हो रही थी और कुऐ के अन्दर एक व्यक्ति लाश दिखाई दी जिसको गांव वासियों की मदद से बाहर निकलवा कर लाश कि शिनाख्त विजयसिंह पुत्र बाबु जाति माली निवासी महोली जिलि करौली के रुप में हुई
साथ ही घटनास्थल पर एफ एस एल टीम व एम ओ बी टीम भिजवाई जिनके द्वारा सबुत इक्ट्ठा करने पर पाया गया कि मृतक की पत्नी द्वारा अपने देवर के साथ प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की शराब पिलाकर हत्या करवा दी गई जिससे इनके प्रेम संबंध बने रह सके
मृतक विजय माली पाच सात साल से गंगा जी की कोटि के हार में गौशाला पर नोकरी करता था  उसके साथ उसकी पत्नी व तीनो बच्चे रहते थे पत्नी के अपने काकी सुसर के लड़के से पिछले कुछ समय से अवैध संबंध चल रहे थे और मृतक विजय सिंह शराब पीने का आदि था जिससे अपनी पत्नी को आये दिन मारपीट करता था
जब विजय सिंह को अपनी पत्नी के अवैध संबधों के बारे में पता चलने पर पत्नी की मारपीट की गई और इससे परेशान होकर पत्नी सुरजबाई व प्रेमी देवर ने विजयसिंह कि हत्या की साजिश रची और विजय सिंह को जंगलों के कुऐ के पास अधिक शराब पिलाकर उसे कुऐ में धक्का दे दिया जिससे विजयसिंह कि मौत हो गई और समाचार संकलन करने तक पुलिस के द्वारा पुछताछ जारी रही
कोतवाली गंगापुर सिटी थाने क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिली थी जिसका खुलासा पत्नी द्वारा अपने देवर के साथ अपने पती की हत्या कराने मे हुआ इस कारवाई पर डि आई जी लक्ष्मण गौड़ रेज भरतपुर के द्वारा 5000 हजार रुपये कि ईनाम कि टीम के होसला अफजाई के लिए कि गई
इसके अलावा वाटोदा श्रेत्र के रामसिहपुरा नाके पर चार चौरो को पकडा गया जिसको लेकर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ द्वारा नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार देने कि घोषणा की गई _जिसे_ उनका होसला अफजाई हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...