अस्तित्व की उडान संगठन के द्वारा सुरेश मीना जी और अमरसिंह मीना जी के सहयोग से संगठन अध्यक्षा श्री मती अनीता मीना कटकड व्याख्याता ने सूरोठ चैक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों श्री मान अभिराज मीना व आयुर्वेदिक डौक्टर श्री मान धर्मेंद्र शर्मा , शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह डागुर व समस्त स्टाफ जो की ड्यूटी पर तैनात था ,तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कैलाश चंद वैरवा व चौकी इंचार्ज भूरसिंह जाटव ए एस आई श्री कंवर सिंह गुर्जर हैंड कोंसटेबल रामकुमार जी के साथ तहसीलदार श्री मान रामराय मीना जी व अन्य सभी सहयोगी नागरिकों का साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया ।
संगठन अध्यक्ष श्री मती मीना ने सर्वप्रथम संगठन का विस्तृत परिचय दिया साथ ही कोरोना मुहीम की जानकारी दी जिसके तहत 19 मार्च से राजकीय चिकित्सालय हिंडौन सिटी में मरीजों को पंपलेट्स और फल वितरित करके अभियान की शुरुआत की गयी थी। जिसके तहत संपूर्ण राजस्थान में संगठन की कार्यकर्ता मास्क, रसद सामग्री, भोजन किट और फलों का वितरण कर रही हैं साथ ही पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों,व शिक्षक कोरोना योद्धाओं का सम्मान व प्रोत्साहन दिया जा रहा है ।
गौरतलब है की अनीता जी को हाल ही गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है और अनेकों राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं ।
श्री मान अमरसिंह जी के द्वारा समस्त कर्मचारियों को प्रोत्साहन प्रदान किया और संभावित सावधानियों के बारे में जानकारी दी
श्री मान सुरेश मीना जी ने चैक पोस्ट पर तैनात समस्त कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जिनके द्वारा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और महामारी की भयावहता से बचा जा सके साथ ही जनता को भी दुष्प्रभाव से बचाया जा सके ।
कार्यक्रम के अंत में चैक पोस्ट प्रभारी श्री मान प्रधानाचार्य गोपाल सिंह जी ने संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों , आयुर्वेद चिकित्सक, तथा शिक्षक कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया उनके कर्त्तव्य पालन के लिए ।
इस समय अनीता मीना कटकड , अमरसिंह मीना ,सुरेश मीना ,विजय सिंह मीना व्याख्याता,शिवकेशमीना ,आभास शर्मा , अभिराज मीना, धर्मेंद्र शर्मा ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें