युवा शक्ति टीम आदिवासी ने बड़ौली में 45 गरीब परिवारों को राशन सामग्री का किया वितरण।
वज़ीरपुर उपखण्ड मुख्यालय के समीप के गाँव बडौली में समाज सेवक आदिवासी पिण्टू बडौली व बली किरवाडा के नेतृत्व में सूखी राशन सामग्री वितरित की जिसमें 5 किलो आटा, तेल, नमक ,हल्दी, मिर्च, साबुन आदि की हरी सब्जी सहित किट वितरित की।
आदीवासी युवा शक्ति टीम संयोजन में आयोजित इस परोपकारी आयोजन के अवसर पर प्रकाश ठेकेदार,रामभजन डीलर ,प्रकाश मास्टर,जवानसिह मोहचा भुवन खण्डीप ,सतीश ,खुशीराम,राजेश जनक,रोहित,अखिलेश सूरज,लाखन सिंह ,शिवकुमार ALP आदि उपस्थित रहे ।इस अवसर पर युवा शक्ति टीम के संयोजक पिंटू बडौली उर्फ गगन सिंह ने सभी से मास्क लगाकर रखने,सोशल डिस्टेंन्स का पालन करने, पुलिस प्रशासन और मेडिकल कर्मियों का सम्मान करने का आग्रह किया।
वज़ीरपुर उपखण्ड मुख्यालय के समीप के गाँव बडौली में समाज सेवक आदिवासी पिण्टू बडौली व बली किरवाडा के नेतृत्व में सूखी राशन सामग्री वितरित की जिसमें 5 किलो आटा, तेल, नमक ,हल्दी, मिर्च, साबुन आदि की हरी सब्जी सहित किट वितरित की।
आदीवासी युवा शक्ति टीम संयोजन में आयोजित इस परोपकारी आयोजन के अवसर पर प्रकाश ठेकेदार,रामभजन डीलर ,प्रकाश मास्टर,जवानसिह मोहचा भुवन खण्डीप ,सतीश ,खुशीराम,राजेश जनक,रोहित,अखिलेश सूरज,लाखन सिंह ,शिवकुमार ALP आदि उपस्थित रहे ।इस अवसर पर युवा शक्ति टीम के संयोजक पिंटू बडौली उर्फ गगन सिंह ने सभी से मास्क लगाकर रखने,सोशल डिस्टेंन्स का पालन करने, पुलिस प्रशासन और मेडिकल कर्मियों का सम्मान करने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें