बुधवार, 20 मई 2020

गंगापुर सिटी । हरिप्रसाद शर्मा व इनकी पत्नी भी कोरोना से पीडि़त रोगियों की देखभाल में लगे हुए हैं ,

गंगापुर सिटी के उदेई मोड़ निवासी हरिप्रसाद शर्मा कोरोना से पीडि़त रोगियों की देखभाल में एस एम एस अस्पताल, जयपुर के कोरोना वार्ड में अपनी ड्यूटी देकर रात-दिन उनकी सेवा में लगे हुए हैं वही इनकी पत्नी भी कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी देने में पीछे नहीं रही है इनकि पत्नी राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिनेगा में वरिष्ठ अध्यापिका के रुप में कार्यरत है

परमात्मा उन रोगियों और सेवा कर रहे आपके समस्त साथियों को स्वस्थए सुखद और प्रसन्न रखे, जो इस विषम परिस्थिति में कोरोना योद्धा कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए, बड़े हौसले के साथ उनकी सेवा में लगे हुए हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं पर समाज और सम्पूर्ण भारत देश को गर्व है। इस वैज्ञानिक युग में डॉक्टर और उनके साथी भगवान से भी कम नहीं है।
हरिप्रसाद शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा मुलत्य उदेई मोड़ गंगापुर सिटी कि निवासी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...