बुधवार, 6 सितंबर 2017

लाम्बिया में जैन महाराजशाह की जयन्ती मनाई

*-: लाम्बिया में जैन महाराजशाह की जयन्ती मनाई  :-*

लाम्बिया ।। स्थानिय महापुरूष व जैन सम्प्रदाय के महाराजशाह आचार्य जयमल जैन की जयन्ती कस्बै के ऱाजकीय आदर्श जयमल जैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बडे़ हर्ष के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई ।इस दौरान प्रिन्सिपल समयसिंह मीणा, व्याख्याता पुखराज प्रजापत, महावीर प्रसाद व्यास, अशोककुमार सहित कई छात्रों नें महाराजशाह की फोटों पर पुष्प अर्पित कर फूल माला चढाकर उन्हे याद किया गया । वहीं प्रिन्सिपल समयसिंह मीणा नें कहा कि भारत सान्धु सन्तों ,मुन्नियों व वीर शिरोमणी महपुरूषों की पवित्र मातृ भूमी है । एेसी ही तपो भूमि पर लाम्बिया में  आचार्य जयमल जैन महाराजशाह का अवतरण जन कल्याण के लिए हुआ था । जिनकी ख्याती पूरे भारत में चहुंऔर है ।उनके  त्याग ,तप ,और आदर्शों के साथ ही उनकी कीर्ती हमेशा के लिए अमर रहेगी ।वहीं महावीर प्रसाद व्यास नें महाराजशाह की जन्म स्थली लाम्बिया गांव को बताते हुए उनकी आदर्श जीवनी पर प्रकाश डाला ।इसके साथ ही महाराज शाह के नाम पर विद्यालय भवन बनानें वाले भामाशाह को बधाई का पात्र बताया ।

✍ बोदूराम भाटी लाम्बिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...