सोमवार, 11 सितंबर 2017

असली मुख्य मुद्दे से भटकते भा. ज. पा. कार्यकर्ता.

असली मुख्य मुद्दे से भटकते भा. ज. पा. कार्यकर्ता.          पिछले दिनो करौली मेआये संगठन के राष्ट्रीय एव राज्य के भाजपा अधयझ संगठन महामंत्रीयो के जाने  के वाद सांसद एव विधायक राजकुमारी जाटवके वीच विजली विभाग केएक अधिकारी कोलेकर जो जंग हुई वहअनुशासन हीनता  की हदे पार करके आज एक इतिहास  वनता जा रहा है।यह तो  सभी जानते है कि सांसद और विधायक के संवंध भाजपाई नही है  और दोनो एक दूसरे  केसमारोहो मे भी नही जाते है।इस करौली जिला कलेक्टर कि वैठकमे जो मुद्दा कहिये वह थाएक एेसे अधिकारी की तारीफ सांसद जिला अधयझ के साथ प्रभारी मंञी दुआरा जोर शोर से करना शायद विधयक को जनहित  मे ना गवार लगा जो राज्य एव जनहित मेसही भी है। कयोकि जिस विजली विभाग के अधिकारी की तारीफो रे पुल वाधे थे उसीके सुपरवीजन मे कुछ दिनो पहले सिर्फ हिणडौन शहरी एव ग्रामीण छेञो मे विजलीवालाे ने राजस्थान के इतिहास में शायद ही इतनी गुणडागिरी से किसी उपखंड पर राञि के अधेरे मे फर्जी तरीके से वी. सी. आर. भरी होगी।यहाँ आपको यह भी जानकारी देदे कि यह कार्यवाही आजतक सिर्फ हिणडौन उपखण्ड पर ही हुई है जिले  मे अन्य सभी जगह सिर्फ लीपापोती  की गई  है कई विशेष जातिवाद  वाले उपखण्डो पर तो आज तक भी विजली विभाग की कोई कार्यवाही नही हुई हैं। इसलिये विधायक जाटव काजनहितमे अपनी पार्टी के नेतृत्व पर गुस्सा वाजिव लगता  है किन्तु इस वहस के वाद जो मुद्दा था उसे भूल कर पार्टी की नीव के पत्थर गुटों मे वटकर एक दूसरे पोल खोलने तथा आगे देख लेने की जो सोशल मिडिया पर युद्ध चल रहा है उससे मुख्य मुद्दा कमजोर पढता जारहा है और दलाल एव अधिकारीगण यही  चाहते हैं कि मुख्य मुद्दा शान्त  हो जावे और कार्यकर्ता आपस मे लडते रहे।विधयक जाटव को चाहिये किआपने छेञ के दस वीस पुराने  नये कार्यकर्ताओ  को अपने साथ जयपुर लेजाकर विजली मंञी  मुख्य मंञीजी के सामने अपना मजवूती से पछ रखे और कार्यकर्ताओ कीमंञियो से सिधे वहस करवे और जनहितार्थ  आपको भीइस मामले को चाहे उपर तक ले जाकर भषट जनपंतिनिधियो की पोल खोलनी  चाहिये तभी इस लड़ाई  के सार्थक परिणाम आपरो मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...