शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नही होता

कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नही होता । बस वो अपने ज़मीर को गिरवी न रखे । आज बाबा राम रहीम के बारे में आप सब टीवी पे देख रहे है । और अखबारों में पढ़ भी रहे है । मसल पॉवर और अकूत सम्पति होने के बावजूद बाबा एक पत्रकार को झुका नही पाये । ये उस पत्रकार की दृढ़ इच्छा सकती ही थी कि सब कुछ जानते हुये भी अपने एक छोटे से अख़बार "पूरा सच" में पूरा सच लिखने की कोशिश की । पत्रकार को बाबा के गुण्डों के हाथ जान गंवाना पड़ा । आज जो खबरे निकल के आ रही है वो पूरा सच के सम्पादक की देन थी । करोड़ो अनुयायी करोड़ो की सम्पति सारे दुनियावी ऐशो आराम के साधन होने के बावजूद आज बाबा काल कोठरी में रात काटने को मजबूर है । जब तक पत्रकारिता को मिशन समझने वाले लोग जिन्दा रहेंगे तब तक मुल्क में छोटे मझोले अखबार जिन्दा रहेंगे । क्योंकि पत्रकारिता को मिशन समझने वाले पत्रकार समझौता नही करते है । और बड़े समाचार पत्रो और मीडिया घरानो में खबरे खुश करने के लिये छापी जाती है जबकि छोटे समाचार पत्रों में खबर सरकार से इन्साफ दिलाने के लिए छापी जाती है । जहाँ भी रहे अपने मिशन से भटकिये नही । असली पत्रकारिता वो ही होती है कि आप सरकार के अच्छे कामो को अवाम तक पहुँचाये और जब भी सरकार कुछ गड़बड़ी करे तो उसे भी अवाम तक पहुँचाये । चापलूसी करके आप दौलत कमा सकते है । इज्जत नही कमा सकते । "पूरा सच" के एडिटर को सच्ची श्राद्धाजंलि ये ही होगी कि हम जहाँ भी गरीब मजलूम पे जुल्म और अन्याय हो तुरन्त उसके खिलाफ आवाज़ उठाये । चाहे जुल्म और अन्याय करने वाला कितना भी ताक़तवर हो । हमें घुटने नही टेकने चाहिये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...