सोमवार, 15 मार्च 2021

इनकम टैक्स की रिटर्न फाइल करने का लास्ट मौका

दौसा।   एसेसमेंट ईयर 2020 - 21 इनकम टैक्स की रिटर्न फाइल करने का लास्ट मौका है। इसमें 31 मार्च तक लेट फीस के साथ रिटर्न फाइल जमा करा सकते हैं।

           आयकर सलाहकार  प्रेमचंद सैनी  "प्रेम एसोसिएट कंपनी, सिकंदरा"  ने बताया की  2020 - 21 के रिटर्न फाइल नहीं करी है, वह 2,50,000 तक बिना लेट फीस के रिटर्न फाइल कर सकते हैं और जिनकी रिटर्न ढाई लाख से ऊपर है वह लेट फीस के साथ रिटर्न जमा करा सकते हैं। 31 मार्च के बाद रिटर्न फाइल नहीं होगी।  जिन भी लोगों का इनकम टैक्स में टीडीएस है वह भी 31 मार्च से पहले आपने रिटर्न फाइल करवा कर उसका रिफंड ले सकते हैं।  साथ ही उन्होंने कहा के इससे आपके फाइनेंसियल मजबूत होंगे एवं फाइनेंस लोन लेने में आसानी होगी।  सैनी ने बताया की जो भी इन्वेस्टमेंट 31 मार्च तक करेंगे, उनका नेक्स्ट ईयर में इनकम टैक्स में डिडक्शन मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...