गुरुवार, 25 जून 2020

शादी-विवाह के दौरान 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित हुए तो होगा 10 हजार का जुर्माना

शादी-विवाह के दौरान 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित हुए तो होगा 10 हजार का जुर्माना
समारोह व आयोजन की उप जिला कलेक्टर को देनी होगी पूर्व सूचना, निर्धारित दूरी की भी रहेगी बाध्यता।
सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला कलेक्टर ने विवाह को लेकर कुछ जुर्माना तय किया है।
जिला कलेक्टर के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट को लिखित में पूर्व सूचना दिए बिना विवाह से संबंधित समारोह या जमाव का आयोजन करना या उस समारोह में सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना तथा विवाह से संबंधित समारोह आयोजन, जिसमें 50 से अधिक व्यक्ति होंगे तो 10 हजार रुपए का जुर्माना होगा।
गंगापुर उपखण्ड में कोई भी व्यक्ति विवाह समारोह के आयोजन की उपजिला कलेक्टर कार्यालय में बिना सूचना के आयोजन नहीं करे तथा सूचना के बाद कोरोना वायरस के तहत जारी मेडिकल एडवाइजरी की पूर्ण पालना की जाए। किसी भी हालत में 50 से अधिक व्यक्ति समारोह में एकत्रित नहीं होवें। स्थानीय प्रशासन द्वारा विवाह समारोह के आयोजनो की पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। यदि विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति पाए जाते हैं और मेडिकल एडवाइजरी की पालना नहीं की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना अधिरोपित करते हुए विधि संगत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

सामाजिक कार्यकर्ता धनेश शर्मा की पहल, कोरोना के प्रति शहरवासियों हो किया जागरूक

सामाजिक कार्यकर्ता धनेश शर्मा की पहल, कोरोना के प्रति शहरवासियों हो किया जागरूक


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र में वर्तमान के चलते कोरोना संक्रमित  पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों- दिन बढ़ती जा रही है। छोटी गहन चिंता का विषय है। लेकिन सभी शहरवासियों को स्वयं सावधानियों का ध्यान रखते हुए जागरूक रहकर कोरोना से सावधान रहकर ही वर्तमान समय में जीवन जीने की आदत डालनी होगी।नहीं तो शहर में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से
भाजपा मंडल प्रवक्ता व समाजसेवी धनेश शर्मा ने लोगों से कोरोना को हल्के में ना लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। इसके तहत शर्मा ने वार्ड 17 नसियां कॉलोनी परिक्षेत्र में नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान व सभापति संगीता बोहरा से अतिशीघ्र सेनेटाईज कराने की भी मांग की है। साथ ही सभी शहरवासियों से स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने, समय-समय पर हाथ धोने की आम जीवन में आदत डालने की अपील भी की है, जिससे कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव हो सके।

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...