[26/08, 2:20 PM] +91 99505 03865: अस्पताल में अपनी मांगों को सेकर लगातार तीन दिन तक करेंगे चिकित्सके दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार
[26/08, 2:20 PM] +91 99505 03865: वैर भुसावर उपखंड के गांव तरगमा में स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय के छात्र छात्राओ की ओर से प्रधानाध्यापक की मनमानी व व ग्रामीणों के खिलाफ थाने में कराये मुकदमे को बापिस लेने की मांग को लेकर क्लासों का लगातार कई घंटे तक बहिष्कार किया गया विधालय के गेट पर ग्रामीणों के साथ छात्र छात्राओ ने जमकर विधालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुऐ विधालय के प्रधाना ध्यापक को हटाने व प्रधानाध्यापक की ओर से ग्रामीणो के खिलाफ भुसावर थाने मे कराये मुकदमे को बापिस लेने की मांग की गई है छात्र छात्राओ की ओर से क्लासों के बहिस्कार करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियो ने जब प्रधानाध्यापक से जब क्लासों के बहिष्कार के बारे में जानकारी मांगी तो प्रधानाध्यापक की ओर से बाईट व जानकारी देने से इंकार कर दिया मीडिया कर्मियों से प्रधानाध्यापक की ओर से बात करना ममुकिन नही समझा गांव तरगमा निवासी महाराज सिंह ने बताया कि विधालय में पर्याप्त टीचर नही होने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो दिन पूर्ब विधालय के गेट पर तालाबंदी कर देने से कुपित होकर प्रधानाध्यापक ने सात ग्रामीण जनों के खिलाफ भुसावर थाने मे मामला दर्ज कराया है उन्हौने कहा कि जब तक ग्रामीण जनो की शिकायत को थाने से बापिस नही लिया जाता है तब तक विधार्थियों की ओर से क्लासों का बहिष्कार किया जाता रहेगा
[26/08, 2:27 PM] +91 99505 03865: वैर (भरतपुर ) ट्रक लूट का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी हरियाणा के थाना पुन्हाना के गांव जैमत निवासी इकरान मेव है
गांव कमालपुरा पर चार वर्ष पूर्ब हाई वे पर हुई थी लूट
भुसावर थाने के खैडलीमोड पुलिस की है कार्यवाही
आरोपी को भुसावर एम जे एम अदालत मे किया जायेगा पेश
खैडलीमोड पुलिस चौकी प्रभारी गौपाल मीणा ने गिरफ्तारी की सूचना
[26/08, 2:20 PM] +91 99505 03865: वैर भुसावर उपखंड के गांव तरगमा में स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय के छात्र छात्राओ की ओर से प्रधानाध्यापक की मनमानी व व ग्रामीणों के खिलाफ थाने में कराये मुकदमे को बापिस लेने की मांग को लेकर क्लासों का लगातार कई घंटे तक बहिष्कार किया गया विधालय के गेट पर ग्रामीणों के साथ छात्र छात्राओ ने जमकर विधालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुऐ विधालय के प्रधाना ध्यापक को हटाने व प्रधानाध्यापक की ओर से ग्रामीणो के खिलाफ भुसावर थाने मे कराये मुकदमे को बापिस लेने की मांग की गई है छात्र छात्राओ की ओर से क्लासों के बहिस्कार करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियो ने जब प्रधानाध्यापक से जब क्लासों के बहिष्कार के बारे में जानकारी मांगी तो प्रधानाध्यापक की ओर से बाईट व जानकारी देने से इंकार कर दिया मीडिया कर्मियों से प्रधानाध्यापक की ओर से बात करना ममुकिन नही समझा गांव तरगमा निवासी महाराज सिंह ने बताया कि विधालय में पर्याप्त टीचर नही होने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो दिन पूर्ब विधालय के गेट पर तालाबंदी कर देने से कुपित होकर प्रधानाध्यापक ने सात ग्रामीण जनों के खिलाफ भुसावर थाने मे मामला दर्ज कराया है उन्हौने कहा कि जब तक ग्रामीण जनो की शिकायत को थाने से बापिस नही लिया जाता है तब तक विधार्थियों की ओर से क्लासों का बहिष्कार किया जाता रहेगा
[26/08, 2:27 PM] +91 99505 03865: वैर (भरतपुर ) ट्रक लूट का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी हरियाणा के थाना पुन्हाना के गांव जैमत निवासी इकरान मेव है
गांव कमालपुरा पर चार वर्ष पूर्ब हाई वे पर हुई थी लूट
भुसावर थाने के खैडलीमोड पुलिस की है कार्यवाही
आरोपी को भुसावर एम जे एम अदालत मे किया जायेगा पेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें