रविवार, 17 दिसंबर 2017

यूपी निकाय चुनाव : 'छोटा चुनाव, बड़ा धमाका', कांग्रेस का सुपड़ा साफ, योगी ने कसा तंज- चले थे गुजरात जीतने, अमेठी हार गये

यूपी निकाय चुनाव : 'छोटा चुनाव, बड़ा धमाका', कांग्रेस का सुपड़ा साफ, योगी ने कसा तंज- चले थे गुजरात जीतने, अमेठी हार गये



लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का जादू कायम है. मेयर के 16 सीटों में से अध्‍योध्‍या और आगरा की मेयर सीटों समेत 14 सीटों पर बीजेपी ने कब्‍जा जमा लिया है जबकि 2 सीटें बसपा के खाते में गई हैं. मेयर चुनाव में सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है. इसके अलावा नगर निगम पार्षदों के 1300 पदों में से अब तक घोषित 1291 परिणामों में भी भाजपा 592, सपा 200, बसपा 147 और कांग्रेस 110 सीटें जीत चुकी हैं. राजधानी लखनऊ में भाजपा की महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मीरा वर्धन को 1,31,356 मतों से पराजित किया. लखनऊ को पहली बार महिला महापौर मिली हैं.

यूपी निकाय चुनाव : क्यों हुआ कांग्रेस का सूपड़ा साफ, ये हैं 5 कारण

अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश जायसवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की गुलशन बिंदु को 3601 मतों से पराजित किया. वाराणसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मृदुला ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की शालिनी को 78843 मतों से पराजित किया. सहारनपुर नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी संजीव वालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के फजल उर्रहमान को दो हजार मतों से पराजित किया. मुरादाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को 21 हजार 635 मतों से पराजित किया.

यूपी निकाय चुनाव : सीएम योगी के नेतृत्व में जबर्दस्त जीत के ये हैं 5 कारण

अलीगढ़ नगर निगम महापौर पद पर बसपा प्रत्याशी मुहम्मद फुरकान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजीव कुमार को 10 हजार 11 मतों से पराजित किया. झांसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बृजेन्द्र कुमार व्यास को 16 हजार 373 मतों से पराजित किया. फिरोजाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मसरूर फातिमा को 42 हजार 396 मतों से पराजित किया. नवगठित मथुरा नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहन सिंह को 22 हजार 108 मतों से पराजित किया.

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी, 'ये जीत जीएसटी-नोटबंदी के दुष्प्रचार का जवाब'

गोरखपुर नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के राहुल को 75 हजार 972 मतों से पराजित किया. आगरा, इलाहाबाद, कानपुर नगर और गाजियाबाद की सीटें भी भाजपा के खाते में गयी हैं. आगरा में भाजपा के नवीन कुमार जैन ने बसपा प्रत्याशी दिगंबर सिंह को 74322 मतों से हराया. इलाहाबाद में भाजपा की अभिलाषा गुप्ता ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के विनोद चंद्र दुबे को 63384 मतों से परास्त किया.
कानपुर नगर में भाजपा की प्रमिला पाण्डेय ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की वंदना मिश्रा को 1,05,134 मतों से हराया जबकि गाजियाबाद में भाजपा की आशा शर्मा ने कांग्रेस की डोली शर्मा को 1,63,675 मतों से पराजित किया.

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जबर्दस्त जीत पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

वर्ष 2012 के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने 12 में से 10 महापौर की सीटें जीती थीं. इस बार अयोध्या, फिरोजाबाद, मथुरा तथा सहारनपुर पहली बार नगर निगम के तौर पर चुनाव प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
 
जनपदनिकाय का नामउम्मीदवारपार्टी का नामलिंगआयुप्राप्त वैध मत
अलीगढ़अलीगढमु० फुरकानबहुजन समाज पार्टीपुरुष61125682
मेरठमेरठसुनीता उर्फ सुनीता वर्माबहुजन समाज पार्टीमहिला41234817
फैजाबादअयोध्याऋषिकेशभारतीय जनता पार्टीपुरुष3844642
आगराआगरानवीन कुमार जैनभारतीय जनता पार्टीपुरुष55217881
कानपुर नगरकानपुरप्रमिला पाण्डेयभारतीय जनता पार्टीमहिला61396725
गोरखपुरगोरखपुरसीताराम जायसवालभारतीय जनता पार्टीपुरुष70146187
गाजियाबादगाजियाबादआशा शर्माभारतीय जनता पार्टीमहिला58282793
मथुरामथुरामुकेशभारतीय जनता पार्टीपुरुष53103046
वाराणसीवाराणसीमृदुलाभारतीय जनता पार्टीमहिला37192188
इलाहाबादइलाहाबादअभिलाषा गुप्ताभारतीय जनता पार्टीमहिला44131297
लखनऊलखनऊसंयुक्ता भाटियाभारतीय जनता पार्टीमहिला67377166
झांसीझांसीरामतीर्थ सिंघलभारतीय जनता पार्टीपुरुष6077090
सहारनपुरसहारनपुरसंजीव वालियाभारतीय जनता पार्टीपुरुष46121201
मुरादाबादमुरादाबादविनोद अग्रवालभारतीय जनता पार्टीपुरुष6094677
फिरोज़ाबादफिरोजाबादनूतन राठौरभारतीय जनता पार्टीमहिला3198932
बरेलीबरेलीउमेश गौतमभारतीय जनता पार्टीपुरुष46139127
 

  
क्रमांकपार्टी का नामनगर निगम महापौरनगर निगम पार्षदनगर पालिका परिषद अध्यक्षनगर पालिका परिषद सदस्यनगर पंचायत अध्यक्षनगर पंचायत सदस्य
1आम आदमी पार्टी03017219
2ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन0120716
3ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक0002113
4जनता दल (सेक्यूलर)000000
5जनता दल(यूनाईटेड)000000
6नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी000001
7बहुजन समाज पार्टी21472926245217
8भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0ले0) (लिवरेशन)000000
9भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)000001
10भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी001700
11भारतीय जनता पार्टी1459670921100664
12भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस0110915717126
13राष्ट्रीय जनता दल000026
14राष्ट्रीय लोक दल04010334
15लोक जनशक्ति पार्टी000000
16शिव सेना010201
17समता पार्टी000000
18समाजवादी पार्टी02024547783453
 



























यूपी निकाय चुनाव में BJP की धूम, गाजियाबाद के वार्ड नं. 76 से शि‍वानी सिंह सोलंकी को मिली जीत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को देते हुए इसके लिये पार्टी के तमाम नेताओं और अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को धन्यवाद दिया. नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होने से खुश योगी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के ‘विजन’ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक कुशलता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों का परिणाम प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिये उठाये गये कदमों पर जनता की मुहर हैं.

यूपी निकाय चुनाव में बना इतिहास, सौ साल में पहली बार लखनऊ की महिला मेयर बनीं संयुक्‍ता भाटिया

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि हम उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा शत प्रतिशत परिणाम पाने के लिये अग्रसर होगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इन चुनाव परिणामों से सरकार में जवाबदेही का बोध बढ़ेगा. ये परिणाम हम सबको अधिक जवाबदेह बनाने और नगर निकायों को सक्षम बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं.' उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत के लिये वह भाजपा के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों, नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं. मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रदेश के चुनाव आयोग तथा उसके अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया.

यूपी निकाय चुनाव : इन 5 कारणों से हुई बसपा की निकाय चुनाव में वापसी

प्रदेश के 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के लिये तीन चरणों में गत 22, 26 और 29 नवम्बर को कुल करीब 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. सम्पूर्ण 652 निकायों की गणना के लिए प्रदेश में 334 मतगणना स्थल स्थापित किए गए हैं जिनमें कुल 11,200 टेबल मतगणना के लिए लगायी गयी हैं. मतगणना में कुल 56,000 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं. मतगणना की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे तथा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
 
uttar pradesh civic polls

पहली बार नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा है. मतगणना के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त जिलों में शुक्रवार रात 12 बजे तक पूर्ण शराबबंदी रहेगी. मतगणना के दौरान तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा.

VIDEO: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका, बसपा की भी हुई वापसी

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस. के. अग्रवाल ने अनुसार, अंतिम चरण में 26 जिलों में पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिये करीब 53 प्रतिशत मत पड़े. तीनों चरणों को समग्र रूप से देखें तो औसतन लगभग 52.50 प्रतिशत हुआ. वर्ष 2012 में 46.2 फीसदी मतदान हुआ था.

निकाय चुनावों में सबसे कम मत प्रतिशत नगर निगम क्षेत्रों में हुआ. नगर निगम में औसतन 41.26 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं नगर पालिकाओं में 58.15 फीसदी और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत हुआ है. सबसे कम इलाहाबाद में 30.47 प्रतिशत मत पड़े. तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर तथा मिर्जापुर में मतदान हुआ.

VIDEO: यूपी निकाय चुनाव : सीएम योगी बोले, 'जो गुजरात जीतने चले थे वो अमेठी भी हार गए'

इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कुल 36273 मतदान केंद्र बनाये गये और सिर्फ तीन में पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी. वहीं, वर्ष 2012 में 33797 मतदान केंद्र में से 17 पर पुनर्मतदान हुआ था. इस दफा चुनाव ड्यूटी के दौरान एक भी मतदानकर्मी की मृत्यु नहीं हुई. मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर हुई शिकायतों का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि आयोग ने इस बार निकाय चुनाव में 32374 ईवीएम लगायी थीं. मानक के अनुसार दो प्रतिशत तक ईवीएम बदलना सामान्य बात है. इस दफा 503 ईवीएम विभिन्न कारणों से बदली गयीं. यह केवल 0.7 प्रतिशत है. इन 503 में से लखनऊ में ही 250 ईवीएम बदली गयी हैं. बहरहाल, ईवीएम को लेकर जो माहौल बनाया गया है, वह सही नहीं है. इसे बेवजह तूल दिया गया है.

मतदाता सूची में गड़बड़ी के सवाल पर निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग ने निर्णय लिया था कि जिन मतदाताओं ने वर्ष 2015 के पंचायत चुनावों में वोट डाला था, उनका नाम नगरीय निकायों की मतदाता सूची से काट दिया जाएगा. मगर किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से काटा जाना अपराध है.

नीतिगत बदलावों की वजह से अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में 13 फीसदी की कमी

नीतिगत बदलावों की वजह से अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में 13 फीसदी की कमी

वाशिंगटन: भारत में बीते कुछ समय में नीतिगत बदलाव की वजह से अमेरिका जाने वाले लोगों में कमी देखने को मिल रही है. अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों की संख्या में साल 2017 के पहले छह महीने में उल्लेखनीय कमी आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में हुए कई नीतिगत बदलाव इसकी वजह हो सकते हैं.
 
यूएस नेशनल ट्रावेल एंड टूरिज्म ऑफिस की ओर से हाल में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से जून तक भारत से अमेरिका जाने वाले लोगों की संख्या में 12.9 फीसदी गिरावट आई.

यह भी पढ़ें - उत्तर कोरिया परमाणु नि:शस्त्रीकरण मुद्दे पर अमेरिका बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार
 
वहीं, दूसरी तिमाही में यानी अप्रैल, मई और जून में यह गिरावट 18.3 फीसदी तक पहुंच गई । ब्रांड यूएसए के अध्यक्ष और सीइओ क्रिस थॉम्पसन ने बताया, ' वर्ष 2017 की शुरुआत में भारत से अमेरिका की यात्रा पर आनेवाले लोगों की संख्या में कमी देखी गई है. हम आशा करते हैं कि ऐसा बहुत कम अवधि के लिए है.' थॉम्पसन ने बताया कि ऐसा संभवत: इसलिए है क्योंकि भारत सरकार ने पिछले एक साल में बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव किए हैं जिसका असर भारत से अमेरिका यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्या पर पड़ा है.

यह भी पढ़ें - सुषमा स्वराज की आज चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ अहम बैठक
 
उन्होंने कहा, ' ऐसी बहुत सारी वजहें हैं, जिसकी वजह से लोगों की यात्रा करने क्षमता और इच्छा पर असर पड़ा जैसे कि नोटबंदी. माल एवं सेवा कर ने भी इस पर असर डाला.' अमेरिका में आव्रजन विरोधी सामान्य भावनाओं के असर से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में इसका असर 'नगण्य' है.

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

गंगापुर सिटी स्थित अग्रवाल महिला शिक्षण प्रशिक्षण महा विद्यालय में साहित्यिक सांस्कृतिक खेलकूद व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया

14 दिस॰ 2017 को प्रकाशित
Rakhi g news गंगापुर सिटी स्थित अग्रवाल महिला शिक्षण प्रशिक्षण महा विद्यालय में साहित्यिक सांस्कृतिक खेलकूद व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम एल गौतम जी रहे कार्यक्रम अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल महामंत्री अरविंद गोयल सचिव हरि मोहन भगत कोषाध्यक्ष दीनदयाल मच्छीपुरा राजकुमार महस्वा प्राचार्य डॉ वेद पाल सिंह कार्यक्रम संयोजिका डॉ अंजू गुप्ता निर्णय प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार गुप्ता मिडिया प्रभारी श्री भूपेंद्र जी व पवन कुमार जिंदल मंच संचालन कर्ता लक्ष्मण कुमार गुप्ता श्रीमती मंजू गुप्ता डॉक्टर अंजू गुप्ता ने किया कार्यक्रम में B.Ed एवं BSTC छात्राध्यापिकाओं ने एक सामूहिक नृत्य में रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें करीब 500 छात्राएं उपस्थित रही छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें मुख्य अतिथि व एवं पदाधिकारी द्वारा B.ed प्रथम व द्वितीय वर्ष में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को सम्मानित व किया गया कार्यक्रम के निर्णायक महेश खुटामार एवं सुधा अग्रवाल का भी सम्मान किया इसी के साथ राखी जी न्यूज चैनल के संपादक प्रदीप जी बना एवं राहुल राजपूत को भी सम्मानित किया गया सभी छात्राओं ने धैर्य से इस कार्यक्रम को सुना मुख्य अतिथि एम एल गोत्तम द्वारा छात्राओं को प्रेरणा पर ध्यान दिया गया कार्यक्रम अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल ने उद्बोधन दिया सचिव श्री हनुमानजी भगत ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी तथा हरिचरण गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए वह भी जीवन में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू मंगलम ने छात्राओं को इस तरह से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी सभी स्टाफ सदस्यों ने पुर्ण उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया अंत में कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं वेद पाल सिंह एवं संयोजिका मंजू गुप्ता ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया
14 दिस॰ 2017 को प्रकाशित
Rakhi g news गंगापुर सिटी स्थित अग्रवाल महिला शिक्षण प्रशिक्षण महा विद्यालय में साहित्यिक सांस्कृतिक खेलकूद व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम एल गौतम जी रहे कार्यक्रम अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल महामंत्री अरविंद गोयल सचिव हरि मोहन भगत कोषाध्यक्ष दीनदयाल मच्छीपुरा राजकुमार महस्वा प्राचार्य डॉ वेद पाल सिंह कार्यक्रम संयोजिका डॉ अंजू गुप्ता निर्णय प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार गुप्ता मिडिया प्रभारी श्री भूपेंद्र जी व पवन कुमार जिंदल मंच संचालन कर्ता लक्ष्मण कुमार गुप्ता श्रीमती मंजू गुप्ता डॉक्टर अंजू गुप्ता ने किया कार्यक्रम में B.Ed एवं BSTC छात्राध्यापिकाओं ने एक सामूहिक नृत्य में रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें करीब 500 छात्राएं उपस्थित रही छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें मुख्य अतिथि व एवं पदाधिकारी द्वारा B.ed प्रथम व द्वितीय वर्ष में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को सम्मानित व किया गया कार्यक्रम के निर्णायक महेश खुटामार एवं सुधा अग्रवाल का भी सम्मान किया इसी के साथ राखी जी न्यूज चैनल के संपादक प्रदीप जी बना एवं राहुल राजपूत को भी सम्मानित किया गया सभी छात्राओं ने धैर्य से इस कार्यक्रम को सुना मुख्य अतिथि एम एल गोत्तम द्वारा छात्राओं को प्रेरणा पर ध्यान दिया गया कार्यक्रम अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल ने उद्बोधन दिया सचिव श्री हनुमानजी भगत ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी तथा हरिचरण गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए वह भी जीवन में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू मंगलम ने छात्राओं को इस तरह से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी सभी स्टाफ सदस्यों ने पुर्ण उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया अंत में कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं वेद पाल सिंह एवं संयोजिका मंजू गुप्ता ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया

11 वाहनों का किया चालान

वजीरपुर,  पुलिस थाना वजीरपुर में एमबी एक्ट के तहत 11 वाहनों का चालान किया पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के...